मूसेवाला की हत्या की साजिश में शामिल हैं करीब 60 गैंगस्टर्स 600 पुलिस अफसर-कर्मचारी जांच में जुटे
मूसेवाला की हत्या की साजिश में शामिल हैं करीब 60 गैंगस्टर्स 600 पुलिस अफसर-कर्मचारी जांच में जुटे
पुलिस का कहना है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, सचिन बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश में शामिल थे. पंजाब, हरियाणा और दिल्ली की कम से कम 10 जेलों में इनका नेटवर्क इस कांड में शामिल था.
हाइलाइट्सपंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को अंजाम देने में करीब 60 गैंगस्टर्स शामिल.पंजाब, हरियाणा और दिल्ली की 10 जेलों में बंद गैंगस्टर्स का नेटवर्क कांड में शामिल.
एस. सिंह
चंडीगढ़. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को अंजाम देने के लिए करीब 60 गैंगस्टर्स और उनके गिरोह के लोग शामिल थे. दिल्ली और पंजाब पुलिस का एक बड़ा अमला अभी भी इस मामले की छानबीन में जुटा हुआ है. जांच में यह निष्कर्ष निकला है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या गैंगस्टर्स के दो गुटों की आपसी रंजिश के कारण की गई थी, जबकि मूसेवाला खुद किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल नहीं था. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में दिल्ली और पंजाब पुलिस के करीब 600 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने मामले की तह तक जाने के लिए कई सप्ताह तक जांच की है, जो अभी भी जारी है. फिलहाल इस हत्या को अंजाम देने वाले तीन शूटर्स अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
दिल्ली और पंजाब पुलिस के इस बड़े अमले ने जांच के दौरान डंप से उठाए गए लाखों फोन कॉल्स, इंटरनेट पर शूटरों के पगमार्क और कई राज्यों में फैले सीसीटीवी कवरेज का डेटा इकट्ठा किया. संदिग्धों की तलाश के लिए इस डाटा की छंटनी की और उसका विश्लेषण किया. वारदात में इस्तेमाल हथियार अभी भी बरामद नहीं हुए हैं. पता चला है कि शूटर्स ने हरियाणा के भिवानी में एक साथी को हथियार सौंपे थे, जो लापता है. सोशल मीडिया पर पुलिस जांच और आरोपियों के कबूलनामे को एक साथ जोड़ते हुए पंजाब और दिल्ली पुलिस का दावा है कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इस मर्डर का मास्टरमाइंड था. उसने ही कथित तौर पर सिद्धू मूसेवाली की हत्या का आदेश दिया था.
सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर शूटर्स ने इस होटल में काटी थी मौज, ऐसे बचे रहे पुलिस की निगाहों से
तीन राज्यों की दस जेलों में गैंगस्टर्स का नेटवर्क
पुलिस का कहना है कि वांछित गैंगस्टर गोल्डी बराड़, सचिन बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई भी हत्या की इस साजिश का हिस्सा थे. पंजाब, हरियाणा और दिल्ली की कम से कम 10 जेलों में इनका नेटवर्क शामिल था. गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने कथित तौर पर दो शूटर्स और साजो-सामान मुहैया कराने में योगदान दिया था. उधर मूसेवाला की हत्या के सिलसिले में 5 जुलाई को दिल्ली से लाए गए शार्प शूटर प्रियव्रत फौजी, केशव कुमार, कशिश कुमार और दीपक टीनू की आठ दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद अदालत ने फिर से उन्हें चार दिन की रिमांड पर भेज दिया है. उन्हें 17 जुलाई को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Delhi police, Lawrence Bishnoi, Punjab PoliceFIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 10:40 IST