बारिश से मुंबई पानी-पानी सड़कें-रेल पटरियां डूबीं लोकल ट्रेनों की थमी रफ्तार

Mumbai Rains: मुंबई में भारी बारिश से हाहाकार मच गया है. भारी बारिश में मुंबई दरिया बन चुकी है. आज भी मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है. इस बीच मुंबई की रफ्तार थम गई है. ट्रेनें जहां-तहां रुक गई हैं. लोकल ट्रेनों पर भी असर पड़ रहा है.

बारिश से मुंबई पानी-पानी सड़कें-रेल पटरियां डूबीं लोकल ट्रेनों की थमी रफ्तार
मुंबई: कभी न सोने वाली मायानगरी की रफ्तार बारिश की वजह से थम गई है. मुंबई में भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश का असर है कि जगह-जगह घुटनों तक पानी भर गया है. बारिश की वजह से आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है. ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो चुकी है. सड़कों पर सैलाब की वजह से गाड़ियां डूब जा रही हैं. मुंबई में रात से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. मुंबई में भारी बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है. किंग्स सर्किल से पहले सायन, माटुंगा, गांधी मार्केट वाले इलाके पूरी तरह से डूब चुके हैं. कल्याण-कसारा सेक्शन में खडावली और टिटवाला के बीच लंबा ट्रैफिक जाम देखा गया और रविवार को लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं. हालांकि, अभी मुंबई को राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने इस सप्ताह भी भारी बारिश जारी रहने की संभावना व्यक्त की है. मुंबई में रात भर भी भारी बारिश हुई है. आईएमडी यानी मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार यानी 8 जुलाई को दिन में भी मुंबई में भारी बारिश होगी. वहीं, आज रात में आंधी-तूफान आने की संभावना है. भारी बारिश की वजह से नवी मुंबई में लोकल ट्रेनें 15 से 20 मिनट देरी से चल रही हैं. भारी बारिश और जलभराव की वजह से सेंट्रल रेलवे लाइन पूरी तरह से बंद हो गया है. रेलवे पटरियों पर पानी भरा है. लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनें और लोकल ट्रेन जगह-जगह रुकी हैं. #WATCH | Maharashtra: Severe waterlogging in different parts of Mumbai, following incessant heavy rainfall. pic.twitter.com/O6VUuYOknr — ANI (@ANI) July 8, 2024

देखें ट्रेनों को लेकर अपडेट
मुंबई में भारी बारिश की वजह से जो हालात हैं, उसे देखकर लग रहा है कि लोकल ट्रेन की सेवाएं आज काफी प्रभावित होंगी. हालांकि, अभी तक रेलवे की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. मुंबई में कल्याण और कसारा स्टेशन के बीच भारी बारिश के चलते जलभराव की वजह से रविवार को लंबी दूरी की कई ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन, कुछ ट्रेन के समय में बदलाव और कुछ ट्रेन के यात्रा मार्ग को छोटा कर दिया गया. सेंट्रल रेलवे के मुताबिक, आज ट्रेन संख्या 22177 सीएसएमटी-बीएसबी एक्सप्रेस आज यानी 8 जुलाई को सुबह 3 बजे खुलने के लिए निर्धारित थी. वहीं ट्रेन संख्या 22538 एलटीटी-जीकेपी एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 15017 एलटीटी-जीकेपी एक्सप्रेस क्रमश: 8 जुलाई को सुबह 5 बजे और 9 बजे खुलेंगी.

ट्रेनों के समय में भी बदलाव
बता दें कि 7 जुलाई को कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया. जिन ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया, उनमें 16345 एलटीटी-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस, 12289 सीएसएमटी-नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस और 12145 एलटीटी-पुरी एसएफ एक्सप्रेस शामिल थीं. मुंबई में बारिश की वजह से चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है. रेलवे स्टेशनों पर लोग फंस चुके हैं. हालांकि, रेलवे की तरफ से उनकी सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है. नवी मुंबई, ठाणे और पनवेल में मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है. वहीं अदाई और सुकापुर क्षेत्रों के गांवों में पूरी तरह से पानी भर गया है.

मुंबई में जगह-जगह पानी
मुंबई की सड़कों और सोसाइटियों में भी पानी जमा हो गया है. सोसायटी में रहने वाले लोगों को बाहर निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कमर तक पानी आ चुका है. कलंबोली इलाके में सड़कें पानी में डूब गई हैं, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. गाड़ियां सड़क पर फंसी हुई हैं. वहीं कारें, परिवहन बसें सब बंद हो गई हैं. ऐसे में निवासियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मुंबई पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने तुरंत पानी निकालने का काम शुरू कर दिया है और नागरिकों से सुरक्षित रहने की अपील की है. आपातकालीन सेवा विभाग और नगर पालिका लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है. मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। अंधेरी, जोगेश्वरी, गोरेगांव, मलाड, कांदिवली, बोरीवली, दहिसर, विले पार्ले, सांताक्रूज, बांद्रा इलाकों में इस समय भारी बारिश हो रही है. अंधेरी, जुहू, जोगेश्वरी इलाके में बारिश की तीव्रता बहुत ज्यादा है, जिससे आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

Tags: Local train, Mumbai Local train, Mumbai News, Mumbai Rain, Mumbai Rainfall