मोबाइल इंटरनेट पर सरकार का बड़ा फैसला साढ़े तीन घंटे के लिए नेट कर्फ्यू

Mobile Internet Ban: देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में अक्‍सर मोबाइल इंटरनेट बैन करने की खबरें सामने आती रहती हैं. अब एक बार फिर से बड़े प्रदेश ने बड़ी वजह के चलते ऐसा ही फैसला लिया गया है.

मोबाइल इंटरनेट पर सरकार का बड़ा फैसला साढ़े तीन घंटे के लिए नेट कर्फ्यू
गुवाहाटी. असम सरकार ने ग्रेड तीन के पदों पर भर्ती के लिए 15 सितंबर को होने वाली लिखित परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला किया है. लिखित परीक्षा के दौरान सुबह 10 बजे से साढ़े तीन घंटे के लिए पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित रखने का शनिवार को आदेश दिया. इस बाबत जारी एक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि फिक्स्ड टेलीफोन लाइन पर आधारित वॉइस कॉल और ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी चालू रहेगी. होम और पॉलिटिकल डिपार्टमेंट के अतिरिक्त मुख्य सचिव अजय तिवारी की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि यह कदम परीक्षा को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराने और लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था की समस्या को रोकने के लिये उठाया गया है. बता दें कि पिछले कुछ महीनों में कई हाईप्रोफाइल परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं. ऐसे में राज्‍य सरकार कोई रिस्‍क नहीं लेना चाहती है. प्रदेश सरकार परीक्षा को पूरी तरह से सुरक्षित और भ्रष्‍टाचार से मुक्‍त माहौल में कराना चाहती है. ‘दीदी हमें लाल आंखें मत दिखाइए’, सीएम हिमंत विश्‍व शर्मा ने मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी को किया खबरदार, जानें पूरा मामला क्‍या-क्‍या रहेगा बंद रविवार को पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट, मोबाइल डेटा, मोबाइल वाई-फाई सेवाएं सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 1.30 बजे तक बंद रहेंगी. नोटिफिकेशन के मुताबिक, ‘हालांकि यह स्पष्ट किया जाता है कि फिक्स्ड टेलीफोन लाइनों पर आधारित वॉइस कॉल और ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उक्त अवधि के दौरान चालू रहेगी.’ अधिसूचना के मुताबिक 2,305 केंद्रों पर 11,23,204 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. इन केंद्रों में से 429 को उनकी भौगोलिक स्थिति, धोखाधड़ी तथा अन्य कदाचार के पिछले रिकॉर्ड के कारण संवेदनशील के रूप में पहचाना गया है. परीक्षा सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर बाद 1.30 बजे तक निर्धारित है. Tags: Assam news, National NewsFIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 21:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed