Adani Vs Soros: कांग्रेस ने फेंका दहला देशविरोधी सोरोस को खींच कर भारत लाओ

Adani Vs George Soros: जॉर्ज सोरोस का मसल गर्मा गया है. दो दिनों तक इस मसले पर चुप रहने के बाद कांग्रेस पार्टी आक्रामक हो गई है. उसने जॉर्ज सोरोस को भारत लाने की मांग की है.

Adani Vs Soros: कांग्रेस ने फेंका दहला देशविरोधी सोरोस को खींच कर भारत लाओ
Adani Vs George Soros: गौतम अडानी को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश में जुटी कांग्रेस अब जॉर्ज सोरोस के मसले पर उलझ गई है. भाजपा ने जॉर्ज सोरोस के बहाने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को कटघरे में खड़ा कर दिया है. इस कारण बीते दो दिनों से संसद की कार्यवाही भी बाधित हो रही है. कांग्रेस को समझ में नहीं आ रहा कि आखिर वह इस मुद्दे से कैसे निपटे. हालांकि, कांग्रेस के लिए अमेरिका से थोड़ी राहत वाली खबर आई है. जॉर्ज सोरोस से जुड़े और उसके वित्त पोषित संगठन का इस्तेमाल भारत को अस्थिर करने के लिए किए जाने संबंधी आरोपों को अमेरिका ने स्पष्ट तौर पर खारिज कर दिया है. भाजपा ने सोमवार को कहा कि अमेरिका को यह स्पष्ट करना होगा कि वह मोदी सरकार को अस्थिर करने के लिए अरबपति निवेशक के रुख के साथ खड़ा है या नहीं. कांग्रेस की रणनीति अमेरिका से मिली संजीवनी के बाद कांग्रेस पार्टी अब आक्रामक होती दिख रही है. इसी कड़ी में विपक्ष राज्यसभा में चेयरमैन जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है. इतना ही नहीं वह भाजपा को चुनौती दे रही है कि अगर जॉर्ज सोरोस खराब आदमी हैं तो भारत सरकार उनके खिलाफ प्रत्यर्पण की कार्रवाई करे. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक ट्विट कर कहा कि सरकार मित्र देशों से रिश्ते खराब कर रही है. और भारत के शत्रु देशों को क्लीन चिट दे देते हैं. सोरोस अगर इतना बड़ा मुद्दा है तो प्रत्यर्पण की कार्रवाई कीजिए. उन्होंने आगे लिखा कि यह भी बता दीजिए कि भाजपा के किस-किस नेता के बच्चों को विदेशों में शिक्षा के लिए किस फाउंडेशन से स्कालरशिप मिली? इंडिया फाउंडेशन और विवेकानंद फाउंडेशन को चीन से कब और कितना पैसा मिला? एस्पेन इंस्टिट्यूट से एस जयशंकर के पुत्र के क्या संबंध रहे? जर्मन मार्शल फण्ड से उनके क्या संबंध रहे? उक्त दोनों संस्थाओं के जॉर्ज सोरोस से क्या संबंध हैं? धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी इस बीच कांग्रेस और विपक्ष के आक्रामक होने के बाद मंगलवार को राज्यसभा में एक दूसरा नाजारा दिख सकता है. विपक्ष चेयरमैन जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है. रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को हटाने के लिए एक प्रस्ताव लाने की पहल की है और उसे इंडिया गठबंधन के कई नेताओं का भी समर्थन मिल गया है. इस बारे में सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल और जयराम रमेश तथा कुछ अन्य नेताओं ने खरगे के आवास पर चर्चा की. सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने इस बारे में भी चर्चा की कि अदाणी और सोरोस से जुड़े मुद्दों पर संसद में पार्टी की क्या रणनीति होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि संसद में पार्टी की रणनीति तय करने के लिए मंगलवार को लोकसभा में कांग्रेस सांसदों की बैठक होगी. अदाणी समूह से जुड़े मामले तथा अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस से जुड़े आरोपों को लेकर सोमवार को लोकसभा तथा राज्यसभा में हंगामा हुआ जिसके कारण दोनों सदनों की कार्यवाही नहीं चल सकी.कांग्रेस अदाणी समूह के मामले पर चर्चा और संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग कर रही है.वहीं, भाजपा ने कांग्रेस को घेरने का प्रयास करते हुए आरोप लगाया है कि पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का संबंध जॉर्ज सोरोस की संस्था द्वारा वित्तपोषित एक ऐसे संगठन से है, जिसने कश्मीर के एक स्वतंत्र राष्ट्र के विचार का समर्थन किया है. Tags: Congress, Sonia GandhiFIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 08:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed