गैंगस्टर्स राजू ठेहठ मर्डर: लेडी डॉन अनुराधा चौधरी बोली-हत्याकांड में मेरा हाथ नहीं

Raju Thehat Murder Case: गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने हत्या में शामिल चार शूटर्स सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।.दो बदमाशों को हरियाणा के बॉर्डर के नजदीक डाबला से पकड़ा गया है, जबकि तीन की गिरफ्तारी झुंझुनू के पौंख गांव से हुई है.

गैंगस्टर्स राजू ठेहठ मर्डर: लेडी डॉन अनुराधा चौधरी बोली-हत्याकांड में मेरा हाथ नहीं
पानीपत. राजस्थान के सीकर  गैंगस्टर्स राजू ठेहट नाम के एक कुख्यात गैंगस्टर की हरियाणा के रहने वाले चार युवकों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर डाली. इस हत्याकांड में लेडी डॉन अनुराधा चौधरी का नाम जुड़ा. हालांकि, अब अनुराधा चौधरी ने इस हत्याकांड में अपनी भूमिका से इंकार किया है. अनुराधा ने कहा कि उसने इस हत्याकांड को अंजाम नहीं दिया है.  मीडिया से बातचीत करते हुए अनुराधा ने कहा कि मीडिया अनुराधा चौधरी का नाम इसमें लेकर आ रही है, क्योंकि हर कोई महिला गैंगस्टर के बारे में सुनना चाहता है और देखना चाहता है. अभी तक विभाग की तरफ से कोई भी मेरा नाम नहीं ले रहा है. अगर मेरा नाम सामने आया तो विभाग मेरे से पूछताछ करेगा. अनुराधा ने बताया कि संदीप के साथ संपर्क में आने के बाद उसने और संदीप ने तय किया था कि वह इस क्राइम की दुनिया को छोड़ देंगे. जेल में जाने के बाद संदीप ने ना तो किसी की मौत की साजिश रची है और ना ही कोई अपराध किया. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में हमारा कोई भी हाथ नहीं है. विदेशों वह पाकिस्तान से हथियारों की सप्लाई व फंडिंग मामले पर अनुराधा ने स्पष्ट किया कि संदीप जठेड़ी यह पसंद नहीं करता था कि दुश्मन जैसे कोई भी मदद ली जाए. ना तो संदीप और ना ही उनके साथ केस में जुड़े लोगों ने इस तरह विदेशों से कोई मदद ली है. पांच आरोपियों की गिरफ्तार आपके शहर से (पानीपत​) हरियाणा उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब पानीपत​ अंबाला करनाल कुरुक्षेत्र कैथल चरखी दादरी गुड़गांव चंडीगढ़ जींद झज्जर पंचकुला पानीपत​ पलवल फतेहाबाद फरीदाबाद भिवानी महेंद्रगढ़ मेवात यमुनानगर रेवाड़ी रोहतक सिरसा सोनीपत हिसार हरियाणाः अंबाला में हादसा या सुसाइड? नहर से मिले एक ही परिवार के 4 सदस्यों के शव सोनीपत में एक और शराब घोटाला,अफसरों ने सरकार को लगाया 14 करोड़ का चूना HTET Answer Key 2022: हरियाणा टीईटी परीक्षा दी है तो यहां चेक कर लें अपनी आंसर की, देखें जरूरी सूचना PGT Recruitment 2022: 4000 से अधिक पीजीटी शिक्षकों की हो रही भर्ती, 42 साल उम्र तक के पोस्ट ग्रेजुएट करें अप्लाई फरीदाबाद की मानव रचना यूनिवर्सिटी में ईडी की छापेमारी, 12 घंटे तक चली जांच-पड़ताल हरियाणाः रेवाड़ी में हलवाई की हत्या, शराब के ठेके के पास शव मिला हरियाणाः बहादुरगढ़ में 13 साल की बच्ची रेप के बाद हुई गर्भवती, 50 वर्षीय आरोपी गिफ्तार अंबालाः नहर में गिरी कार, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, शवों की होगी फोरेंसिक जांच हरियाणाः जेल में बंद महिला कैदी ने की आत्मत्हत्या, बेटे के मर्डर में हुई थी सजा Success Story: नौकरी के दौरान YouTube से की UPSC की तैयारी और बन गए IAS सुपर-21 मिशन करा रहा NEET और IIT जेईई की मुफ्त कोचिंग, जानें कब है चयन परीक्षा हरियाणा उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब पानीपत​ अंबाला करनाल कुरुक्षेत्र कैथल चरखी दादरी गुड़गांव चंडीगढ़ जींद झज्जर पंचकुला पानीपत​ पलवल फतेहाबाद फरीदाबाद भिवानी महेंद्रगढ़ मेवात यमुनानगर रेवाड़ी रोहतक सिरसा सोनीपत हिसार गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने हत्या में शामिल चार शूटर्स सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।.दो बदमाशों को हरियाणा के बॉर्डर के नजदीक डाबला से पकड़ा गया है, जबकि तीन की गिरफ्तारी झुंझुनू के पौंख गांव से हुई है. बदमाशों के पास 183 राउंड 9 एमएम की पिस्टल और अन्य हथियार मिले हैं. ये सभी हथियार हथियार तुर्की और चाइना मेड हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gangwar, Haryana police, Sidhu Moose WalaFIRST PUBLISHED : December 07, 2022, 12:38 IST