सबसे ज्‍यादा नौकरियां भारत में मिलेंगी 100 में 37 कंपनियां करेंगी भर्ती

Job Opportunity : रोजगार की तलाश में बैठे युवाओं के लिए बड़ा मौका आ रहा है. देश की 37 फीसदी कंपनियों ने भर्ती करने की संभावना जताई है. यह पूरी दुनिया में नियोक्‍ताओं के बीच कराए सर्वे में सबसे ज्‍यादा है. भारत में भी उत्‍तरी क्षेत्र में रोजगार की संभावना सबसे अधिक बताई जा रही है.

सबसे ज्‍यादा नौकरियां भारत में मिलेंगी 100 में 37 कंपनियां करेंगी भर्ती
हाइलाइट्स भारत में 37 फीसदी कंपनियों ने भर्ती करने की बात कही है. यह दुनियाभर में किसी भी देश के मुकाबले सबसे ज्‍यादा है. भारत में भी उत्‍तरी क्षेत्र में सबसे ज्‍यादा जॉब के अवसर होंगे. नई दिल्‍ली. नौकरी की बाट जोह रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. एक हालिया सर्वे में खुलासा हुआ है कि दुनियाभर में सबसे ज्‍यादा नौकरियां भारत में आने की संभावना है. यहां 100 में से 37 कंपनियों ने अगले कुछ महीने में भर्तियां शुरू करने की बात कही है. सर्वे में बताया गया है कि सबसे ज्‍यादा नौकरियां उत्‍तर भारत की कंपनियों ने देने की बात कही है. मैनपावरग्रुप रोजगार परिदृश्य सर्वेक्षण 2024 की चौथी तिमाही को लेकर जारी अनुमान में कहा गया है कि कैलंडर वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में वैश्विक स्तर पर भारतीय कॉरपोरेट जगत में नियुक्ति की धारणा सबसे मजबूत है. कंपनियां देश की आर्थिक स्थिति को लेकर उत्साहित हैं और 37 प्रतिशत नियोक्ता अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की योजना बना रहे हैं. ये भी पढ़ें – म्यूचुअल फंड से अच्छा ‘निफ्टी बीईएस’! 280 रुपये में शेयर बाजार की सारी कंपनियों में एक साथ निवेश, जानिए कैसे कैसे निकाला गया आंकड़ा मैनपावरग्रुप रोजगार परिदृश्य सर्वेक्षण 2024 चौथी तिमाही के अनुसार, भारत में शुद्ध रोजगार परिदृश्य 37 प्रतिशत के साथ दुनियाभर में सबसे मजबूत है. इसके बाद कोस्टारिका 36 प्रतिशत और अमेरिका 34 प्रतिशत के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. शुद्ध रोजगार परिदृश्य (एनईओ) की गणना कर्मचारियों की संख्या में कटौती की आशंका रखने वाले नियोक्ताओं के प्रतिशत से नियोक्ताओं को काम पर रखने की मंशा रखने वाले नियोक्तओं के प्रतिशत को घटाकर की जाती है. चौथी तिमाही में 7 फीसदी ज्‍यादा रिपोर्ट में कहा गया है कि चौथी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के लिए भारत का रोजगार परिदृश्य 37 प्रतिशत रहा, जो तीसरी तिमाही से सात प्रतिशत अधिक है. पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में यह समान रहा है. मैनपावरग्रुप (भारत व पश्चिम एशिया) के प्रबंध निदेशक संदीप गुलाटी ने कहा, ‘नियोक्ताओं की नियुक्ति की मंशा देश की आर्थिक स्थिति में सकारात्मक दृष्टिकोण को दर्शाती है. इसे बहुपक्षीय विदेश नीतियों और बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे के विकास के परिणामस्वरूप निर्यात द्वारा मजबूत किया गया है. साथ ही हमारा जनसांख्यिकीय लाभ है जिससे वैश्विक बाजार में हमारी प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.’ सबसे ज्‍यादा उत्‍तर भारत में जॉब सर्वेक्षण के अनुसार भारत का उत्तरी क्षेत्र 41 प्रतिशत की संभावना के साथ नौकरी की मांग में सबसे आगे है. इसके बाद 39 प्रतिशत के साथ पश्चिमी क्षेत्र का स्थान है. भारत, सिंगापुर और चीन में रोजगार परिदृश्य मजबूत बना है. हांगकांग में नियोक्ता रोजगार को लेकर सबसे अधिक सतर्क रहे. सर्वेक्षण एक से 31 जुलाई 2024 के बीच मिले जवाबों पर आधारित है. इसमें 42 देशों के 40,340 नियोक्ताओं से उनकी चौथी तिमाही की नियुक्ति संबंधी मंशा के बारे में सवाल किया गया था. Tags: Business news, Job opportunity, Job SearchFIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 13:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed