विरासत टैक्स और जाति जनगणना के एक्स-रे को लेकर PM मोदी ने कांग्रेस को घेरा

विरासत टैक्स और जाति जनगणना के एक्स-रे को लेकर PM मोदी ने कांग्रेस को घेरा
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरासत कर (Inheritance Tax) को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि भाजपा सरकार में ऐसा कभी नहीं होगा. उन्होंने नेटवर्क 18 समूह के एडिटर-इन-चीफ और मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल जोशी के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में यह बात कही. दरअसल, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से ठीक पहले ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ के प्रमुख सैम पित्रोदा की ‘विरासत कर’ संबंधी टिप्पणी को लेकर सियासी बवंडर खड़ा हो गया था, जिसे लेकर कांग्रेस लगातार सफाई दे रही है, जबकि विपक्षी दल ने उनके बयान से दूरी बना ली है. राहुल जोशी का सवाल, “सैम पित्रोदा ने अपने परिवार के लिए बचाई गई संपत्ति पर ‘विरासत कर’ के बारे में बात की, जिसे हम अपनी अगली पीढ़ी को देते हैं. यह टैक्स बहुत ज्यादा हो सकता है. क्या आप कहेंगे कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो यह टैक्स कभी लागू नहीं करेगी?” पीएम मोदी ने जवाब में कहा, “भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) क्या करने की योजना बना रही है, यह हमारे घोषणापत्र में लिखा है. हम उनकी योजना को आगे बढ़ाएंगे यह विचार आपके मन में कैसे आता है? भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा स्पष्ट है. हम अपने घोषणापत्र और कार्यों को लेकर देश के सामने जाते हैं. कृपया उनके महान विचार हम पर न थोपें.” पीएम मोदी से राहुल गांधी की जाति आधारित जनगणना के ‘एक्स-रे’ या सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण वाले बयान के बारे में भी पूछा गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि यह देखा जाएगा कि कौन-सा वर्ग पीछे है और फिर उसके अनुसार संपत्ति का वितरण किया जाएगा. इस पर पीएम मोदी ने कहा, “जो लोग खुद को राजनीतिक विशेषज्ञ मानते हैं, उन्हें ऐसे लोगों से पूछना चाहिए कि अगर आप जो स्थितियां बता रहे हैं, वे वास्तविक हैं तो आप 50-60 साल से सत्ता में हैं. आपने इसे जन्म दिया. आपने इसे यहां तक ​​क्यों आने दिया? दूसरे, एक्स-रे का मतलब है हर घर में छापा मारना, अगर किसी महिला ने बर्तनों में सोना छुपाया है, तो उसे ढूंढना और फिर उसे वितरित करना. इस माओवादी विचारधारा ने कभी भी दुनिया की मदद नहीं की है. यह पूरी तरह से ‘अर्बन नक्सल’ सोच है.” उन्होंने आगे कहा, “इसीलिए जमात, जो आमतौर पर लिखती रहती है, 10 दिन बाद भी घोषणापत्र पर चुप रही, क्योंकि इससे उन्हें मदद मिलेगी. वे उनकी रक्षा के लिए चुप रहे. ऐसे में यह मेरी जिम्मेदारी बन जाती है कि मैं देश को इस बात से अवगत कराऊं कि वे आपको लूटने की योजना बना रहे हैं. अगला भाग डॉ. मनमोहन सिंह ने स्पष्ट कहा है कि देश के संसाधनों पर पहला हक किसका है. उन्होंने अपने इरादे साफ-साफ बता दिये हैं.” पित्रोदा ने ‘विरासत कर’ पर क्या कहा था पित्रोदा ने अमेरिका के ‘विरासत कर’ वाली व्यवस्था का उल्लेख करते हुए कहा है, “अमेरिका में विरासत कर लगता है. अगर किसी के पास 10 करोड़ डॉलर की संपत्ति है और जब उसकी मृत्यु हो जाती है तो इसमें से केवल 45 फीसदी उसके बच्चों को मिल सकता है. शेष 55 प्रतिशत संपत्ति सरकार के पास चली जाती है.” उन्होंने आगे कहा, “भारत में ऐसा कानून नहीं है. अगर किसी की संपत्ति 10 अरब रुपये है और उसकी मृत्यु हो जाती है, तो उसके बच्चों को 10 अरब रुपये मिलते हैं और जनता को कुछ नहीं मिलता… लोगों को इस तरह के मुद्दों पर चर्चा करनी होगी. मुझे नहीं पता कि अंत में निष्कर्ष क्या होगा, लेकिन जब हम धन के पुनर्वितरण के बारे में बात करते हैं, तो हम नई नीतियों और नए कार्यक्रमों के बारे में बात कर रहे हैं जो लोगों के हित में हैं, न कि केवल अति-अमीरों के हित में हैं.” . Tags: Congress, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Narendra modi, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : April 28, 2024, 18:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed