अंडर-19 वर्ल्ड कप: वैभव को विराट बनने के लिए बनाना होगा टीम को चैंपियन अमेरिका के खिलाफ होगा अभियान का आगाज

icc u-19 world cup: भारतीय टीम कागजों पर संतुलित और मजबूत दिखती है. पिछले 16 मैचों में 13 में जीत हासिल करके टीम ने साबित कर दिया है कि वह जीतना जानती है. भारतीय चुनौती का नेतृत्व प्रतिभाशाली वैभव सूर्यवंशी, कप्तान आयुष म्हात्रे, उप कप्तान विहान मल्होत्रा ​​और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज आरोन जॉर्ज करेंगे

अंडर-19 वर्ल्ड कप: वैभव को विराट बनने के लिए बनाना होगा टीम को चैंपियन अमेरिका के खिलाफ होगा अभियान का आगाज