ब्रिटेनः जॉनसन के इस्तीफे का किया स्वागत लेकिन कहा-ये पहले हो जाना चाहिए था
ब्रिटेनः जॉनसन के इस्तीफे का किया स्वागत लेकिन कहा-ये पहले हो जाना चाहिए था
Boris Johnsoin resignation: ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने अपने पद से इस्तीपा दे दिया है. इसके बाद ब्रिटेन की विपक्षी पार्टी लेबर ने इसका स्वागत किया है. हालांकि पार्टी ने कहा है कि बोरिस जॉनसन को पहले ही अपना इस्तीफा दे देना चाहिए.
लंदन. ब्रिटेन की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से चल रहे नाटकीय घटनाक्रम का गुरुवार को उस समय अंत हो गया जब प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी. अपनी पार्टी का नेता पद छोड़ने के बाद जॉनसन प्रधानमंत्री पद पर भी नहीं रह पाएंगे. विपक्ष ने उनकी इस घोषणा का स्वागत करते हुए इसे देश के लिए अच्छी खबर बताया. विपक्षी लेबर पार्टी ने जॉनसन सरकार के पतन पर खुशी जतायी और इसे ‘देश के लिए अच्छी खबर’ करार दिया.
वे हमेशा इस पद के लिए अयोग्य थे-लेबर पार्टी
पार्टी ने डाउनिंग स्ट्रीट में कोविड संबंधी कानून तोड़ कर कार्यक्रम आयोजित करने और एक सांसद के आपत्तिजनक व्यवहार से जुड़े मामलों का जिक्र किया. लेबर पार्टी के नेता कीर स्टारमर ने कहा, यह देश के लिए अच्छी खबर है कि बोरिस जॉनसन ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. लेकिन यह बहुत पहले हो जाना चाहिए था. वह हमेशा ही इस पद के लिए अयोग्य थे. स्कॉटलैंड की प्रथम मंत्री निकोला स्टर्जन ने ट्वीट कर कहा, ‘व्यापक स्तर पर राहत मिलेगी कि अराजकता अब समाप्त हो रही है.
इतिहास में झूठ बोलने वाला पीएम
वहीं लिबरल डेमोक्रेट पार्टी की उप-नेता डेजी कूपर ने कहा कि जॉनसन ‘इतिहास में झूठ बोलने वाले व कानून तोड़ने वाले प्रधानमंत्री के रूप में याद किए जाएंगे, जिन्होंने ब्रिटिश लोगों के विश्वास और धैर्य का दुरुपयोग किया. उन्होंने कहा, ‘वह कंजर्वेटिव पार्टी पर ऐसा दाग छोड़ देंगे जिसे मिटाया नहीं जा सकता.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Boris Johnson, UK governmentFIRST PUBLISHED : July 07, 2022, 20:38 IST