TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी का चेन्नई दौरा तमिलनाडु के CM स्टालिन से इस मुद्दे पर हो सकती है चर्चा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के चेन्नई (Chennai) दौरे पर सियासत तेज हो गई है. माना जा रहा है कि टीएमसी सुप्रीमो तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव 2024 पर चर्चा कर सकती हैं.

TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी का चेन्नई दौरा तमिलनाडु के CM स्टालिन से इस मुद्दे पर हो सकती है चर्चा
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चेन्नई में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन से भेंट करने और लोकसभा चुनाव 2024 पर चर्चा करने की संभावना है. एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम बनर्जी बुधवार को चेन्नई दौरे पर जाएंगी, क्योंकि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एल गणेशन ने उन्हें 3 नवंबर को अपने बड़े भाई के जन्मदिन पर आमंत्रित किया है. 2 नवंबर को चेन्नई पहुंचने के बाद सीएम बनर्जी द्रमुक अध्यक्ष स्टालिन से उनके कैंप ऑफिस में मुलाकात कर सकती हैं. उन्होंने बताया कि तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो तमिलनाडु के कई शीर्ष नेताओं से मिल भी सकती हैं जिनके गणेशन के पारिवारिक कार्यक्रम में पहुंचने की संभावना है. इधर, बैठक के परिणाम पर आशंका जताते हुए विपक्षी दल के नेताओं ने ‘अस्थाई’ राज्यपाल के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए करदाताओं के पैसों से बनर्जी के चेन्नई जाने पर सवाल उठाया. मालूम हो कि राजग द्वारा जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद के लिए नामित किए जाने के बाद 18 जुलाई, 2022 से ही ला गणेशन के पास मणिपुर के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का भी प्रभार है. अधीर रंजन चौधरी ने दिया बड़ा बयान पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बनर्जी के दौरे को ‘भारतीय राजनीति में अपनी खराब हुई साख को बहाल करने का तरीका बताया’. उन्होंने कहा, ‘मुझे वजह समझ नहीं आती है कि सीएम ममता बनर्जी राज्यपाल के परिवार में किसी की जन्मदिन पार्टी के लिए चेन्नई क्यों जा रही हैं? मुझे लगता है कि यह केन्द्र सरकार के साथ संबंधों को सुधारने का तरीका है ताकि पश्चिम बंगाल को फिर से जगदीप धनखड़ जैसा राज्यपाल ना मिले.’ ये भी पढ़ें:  शिक्षक भर्ती घोटाला : कोर्ट में रो पड़े पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी, कहा- मुझे जिंदा रहने दें बनर्जी और द्रमुक अध्यक्ष स्टालिन के बीच मुलाकात की वजह पर कांग्रेस नेता ने कहा, ‘दीदी को पता है कि राष्ट्रीय राजनीति में उनकी साख खत्म हो गई है. उन्होंने पहले भी कई नेताओं के साथ ऐसी बैठकें की हैं, लेकिन सब बुरी तरह असफल रहीं. यही वजह है कि उन्होंने स्टालिन के साथ यह तथा-कथित बैठक की योजना बनाR है. मैं इसे राष्ट्रीय राजनीति में अपनी खोई हुई साख पाने के उनके प्रयास के रूप में देखता हूं.’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Mamta Banerjee, MK StalinFIRST PUBLISHED : November 01, 2022, 22:46 IST