40 से 50 आदमी आए और बीच सड़क पर बड़ा कांड कर गए पसोपेश में पड़ी रांची पुलिस

Ranchi Crime Nws: रांची के बरियातू इलाके में एक शव को बीच सड़क पर ही दफना दिया गया. शव दफनाने की वजह से  इलाके के लोग दहशत में हैं. मामले की शिकायत न सिर्फ बरियातू थाने में बल्कि वरीय अधिकारियों तक की गई है. वहीं, पुलिस जांच तो कर रही है, लेकिन अब तक इसे लेकर कोई पहल नहीं की गई है.

40 से 50 आदमी आए और बीच सड़क पर बड़ा कांड कर गए पसोपेश में पड़ी रांची पुलिस