जगरूप नहीं ‘भगवान’ का रूप कहिये! चलती ट्रेन में फिसली महिला ऐसे बची जान

Panipat News: हरियाणा के पानीपत में रेलवे स्टेशन पर महिला की जान जाते जाते बची. महिला ट्रेन में चढ़ते वक्त गिर गई और फिर घसीटती हुई गई. हालांकि, कॉन्सटेबल ने मुस्तैदी दिखाते हुए महिला को रेल लाइन पर गिरने से बचा लिया. घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है.

जगरूप नहीं ‘भगवान’ का रूप कहिये! चलती ट्रेन में फिसली महिला ऐसे बची जान