Jammu-Kashmir: सेना और पुल‍िस के ज्‍वाइंट ऑपरेशन में 2 कुख्‍यात आतंकी गिरफ्तार गोला-बारूद भी बरामद

Hybrid Terrorist: सेना और पुल‍िस के ज्‍वाइंट ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दो हाइब्र‍िड आंतकवाद‍ियों को ग‍िरफ्तार क‍िया है. अनंतनाग में चल रहे इस ऑपरेशन में पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन एजीयूएच (AGuH) से जुड़े 2 हाइब्रिड आतंकवादियों को सोमवार को गिरफ्तार किया है. सुरक्षाबलों ने दोनों आंतक‍ियों के कब्जे से 2 पिस्टल, 2 मैगजीन और 15 राउंड भी बरामद की हैं.

Jammu-Kashmir: सेना और पुल‍िस के ज्‍वाइंट ऑपरेशन में 2 कुख्‍यात आतंकी गिरफ्तार गोला-बारूद भी बरामद
हाइलाइट्सदोनों आंतक‍ियों के कब्जे से बरामद क‍िए 2 पिस्टल, 2 मैगजीन और 15 राउंड गोली आतंक‍ के खिलाफ अन्‍नतनाग में चल रहा है सेना और पुल‍िस का ज्‍वाइंट ऑपरेशनदोनों आतंकी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन एजीयूएच के सदस्‍य श्रीनगर. भारतीय सेना (Indian Army) के साथ म‍िलकर आतंकवाद (Terrorism) के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में जम्‍मू-कश्‍मीर पुल‍िस (Jammu and Kashmir Police) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सेना और पुल‍िस के ज्‍वाइंट ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दो हाइब्र‍िड आंतकवाद‍ियों (Hybrid Terrorists) को ग‍िरफ्तार क‍िया है. पुल‍िस और सेना का ज्‍वाइंट ऑपरेशन अनंतनाग में चल रहा है. इस ऑपरेशन में पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन एजीयूएच (AGuH) से जुड़े 2 हाइब्रिड आतंकवादियों को सोमवार को गिरफ्तार किया है. सुरक्षाबलों ने दोनों आंतक‍ियों के कब्जे से 2 पिस्टल, 2 मैगजीन और 15 राउंड गोली भी बरामद की हैं. यह पूरी जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से दी गई है. बड़ी सफलता : जम्मू-कश्मीर में सेना, CRPF और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में लश्कर कमांडर ढेर एनडीटीपी की एक र‍िपोर्ट के मुताब‍िक सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले से प्रतिबंधित आतंकी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद (एजीयूएच) से जुड़े दो हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया. जेएंडके पुलिस को आतंकवादियों की आवाजाही को लेकर खास इनपुट म‍िला था. इसको डेवल्‍प कर पुलिस ने सेना के साथ वाघामा-ओपजान रोड पर एक संयुक्त नाका स्थापित किया था. इस नाका जांच के दौरान, संयुक्त दल ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन एजीयूएच (AGuH) के दो हाइब्रिड आतंकवादियों को पकड़ने में कामयाबी हास‍िल की जिनकी पहचान वाघमा बिजबेहरा निवासी तनवीर अहमद भट पुत्र अली मोहम्मद भट और मिदोरा त्राल निवासी तुफैल अहमद डार पुत्र गुलाम हसन डार के रूप में की गई. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि बिजबेहरा पुल‍िस थाना में कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच शुरू कर दी गई है. सुरक्षा बलों ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में संगलदान और गूल वन क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और एक चीनी पिस्तौल सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया. भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) द्वारा चलाए गए एक संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया. ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए, पुलिस उपाधीक्षक विकार अहमद ने बताया कि ऑपरेशन 2 अगस्त को संगलदान में पुलिस चौकी में एक विस्फोट के बाद जारी गहन तलाशी का हिस्सा था. सेना, एसओजी गूल के साथ, संगलदान और गूल वन क्षेत्र के उच्च क्षेत्रों में एक तलाशी अभियान शुरू किया गया था. इस दौरान एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया और एक यूबीजीएल, एक चीनी पिस्तौल, एके 47 की 4 मैगजीन समेत भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया. उन्होंने कहा कि एक अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर, एक यूबीजीएल पेंडुलम, यूबीजीएल का एक खाली कारतूस, एक रिवॉल्वर, एक मैगजीन के साथ एक चीनी पिस्तौल और 36 कारतूस, चार एके 47 मैगजीन, 198 एके राउंड, 9 एमएम पिस्टल के 69 राउंड, एक चाक, एक दूरबीन, एक कैमरा, एक वायरलेस सेट, 303, 36 राउंड की दो मैगजीन, एक अंडर बैरियर ग्रेनेड लांचर ठिकाने से बरामद क‍िए गए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Indian army, Jammu and kashmir, Jammu kashmir news, Jammu Kashmir Police, TerroristFIRST PUBLISHED : September 20, 2022, 09:37 IST