किस्मत हो तो ऐसी! महज 664 रुपये में अमीर बन गईं कई पीढ़ियां
किस्मत हो तो ऐसी! महज 664 रुपये में अमीर बन गईं कई पीढ़ियां
Jackpot Winner : किस्मत कब बदल जाए कोई नहीं जानता. कम से कम अमेरिका निवासी इस व्यक्ति के साथ तो यही हुआ है. किस्मत आजमाने के लिए उसने 8 डॉलर की एक लॉटरी खरीदी और झटके में हजारों करोड़ का मालिक बन गया.
हाइलाइट्स 6 डिजिट वाली लॉटरी खरीदने वाले शख्त के सभी नंबर मैच कर गए. कंपनी की ओर से इनाम के तौर पर 56 करोड़ डॉलर दिए जाएंगे. एकमुश्त कैश में लेना चाहा तो उसे 26.4 करोड़ डॉलर ही मिलेंगे.
नई दिल्ली. कहते हैं किस्मत की बाजी जब पलटती है तो आदमी चुटकी में रंक से राजा बन जाता है. ऐसा ही कुछ अमेरिका के एक व्यक्ति के साथ हुआ. उसने किस्मत आजमाने के लिए 664 रुपये का दांव खेला और दुनिया की 9वीं सबसे बड़ी लॉटरी जीत ली. इनाम के तौर पर उसे हजारों करोड़ रुपये मिले और पीढ़ियों तक घर बैठकर खाने का पैसा मिल गया. इस शख्स ने महज 8 डॉलर में एक लॉटरी खरीदी थी और जैकपॉट लगने पर उसे 56 करोड़ डॉलर की रकम मिली है.
दुनिया की सबसे बड़ी लॉटरी बेचने वाली कंपनी मेगा मिलियंस (Mega Millions) की वेबसाइट के मुताबिक, इलीनॉइस के जरिये 6 डिजिट वाली लॉटरी खरीदने वाले शख्त के सभी नंबर मैच कर गए और उसने पहला इनाम जीत लिया. कंपनी की ओर से इनाम के तौर पर 56 करोड़ डॉलर (करीब 4,648 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे. हालांकि, अगर शख्स ने अपना इनाम एकमुश्त कैश में लेना चाहा तो उसे 26.4 करोड़ डॉलर (2,191 करोड़ रुपये) मिलेंगे. यह लॉटरी के इतिहास में 9वीं सबसे बड़ी प्राइज मनी है.
ये भी पढ़ें – चुनावी नतीजों ने फूंक दिए 43 लाख करोड़, रुझान देखते ही सरपट भागे निवेशक, इतिहास का सबसे बड़ा नुकसान
क्या था वह लकी नंबर
लॉटरी बेचने वाली वेबसाइट ने विजेता का नाम गुप्त रखा है. कंपनी ने बताया कि उसने 19-37-40-63-69 नंबर की लॉटरी खरीदी थी. इसके बाद 3 महीने तक इंतजार करना पड़ा. लॉटरी के नियमों के मुताबिक, अगर इनाम की राशि 2.5 लाख डॉलर से ज्यादा होती है तो वह अपना नाम गुप्त रख सकता है. इससे पहले 26 मार्च को एक व्यक्ति ने 1.12 अरब डॉलर (9,296 करोड़ रुपये) की लॉटरी जीती थी. यह लॉटरी के इतिहास में अब तक की 5वीं सबसे बड़ी जीत थी.
9.45 लाख लोगों ने जीता इनाम
ऊपर बताई राशि लॉटरी का पहला इनाम जीतने वाली की है, लेकिन इसके अलावा 9,44,852 अन्य लोगों ने भी 4 जून को हुए ड्रॉ में इनाम जीता है. इसमें 20 लोगों को 20 लाख (16.6 करोड़ रुपये) से 40 लाख डॉलर (33.2 करोड़ रुपये) का इनाम मिलेगा. इसके अलावा 34 लोगों को 10 लाख डॉलर (करीब 8.3 करोड़ रुपये) का इनाम दिया जाएगा.
7 जून को फिर खुलेगा जैकपॉट
किस्मत खुलने का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है. मेगा मिलियंस का कहना है कि शुक्रवार 7 जून को फिर ड्रॉ निकाला जाएगा, जिसमें शुरुआती इनामी राशि 2 करोड़ डॉलर (166 करोड़ रुपये) रखी जाएगी. अमेरिका के इतिहास में सबसे ज्यादा लॉटरी जीतने वाला राज्य डेलवेयर रहा है, जहां अभी तक 10 पावरबाल विनर्स आ चुके हैं. यहां की कुल जनसंख्या महज 9.89 लाख है यानी हर 1 लाख में से एक आदमी ने मेगा लॉटरी जीती है.
Tags: Business news, Lottery, Lottery ResultsFIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 17:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed