क्यों नीतीश के फॉर्मूले पर चलना चाहते हैं फडणवीस क्या है उनका प्लान
क्यों नीतीश के फॉर्मूले पर चलना चाहते हैं फडणवीस क्या है उनका प्लान
Devendra Fadnavis Latest Updates: लोकसभा चुनाव-2024 में भाजपा का प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार नहीं रहा. महाराष्ट्र में बीजेपी का परफॉर्मेंस साल 2019 के मुकाबले काफी खराब रहा है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है. इसके पीछे उनकी क्या रणनीति है?
हाइलाइट्स लोकसभा चुनाव-2024 में बीजेपी का महाराष्ट्र में बहुत खराब प्रदर्शन रहा बीजेपी के खराब परफॉर्मेंस की जिम्मेदारी लेते हुए फडणवीस ने इस्तीफे की पेशकश की देवेंद्र फडणवीस पार्टी और संगठन के लिए काम करने की इच्छा जताई है
नई दिल्ली/मुंबई. लोकसभा चुनाव का परिणाम सामने आने के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. सत्तारूढ़ के साथ ही विपक्षी खेमे में भी हलचल तेज हो गई है. भाजपा का प्रदर्शन इस बार के संसदीय चुनावों में कई प्रदेशों में उम्मीद के अनुसार नहीं रहा. इनमें मुख्य तौर पर महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान शामिल हें. इनमें से तीन राज्यों में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार है, जबकि महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी होने के साथ ही भाजपा गठबंधन की सरकार में शामिल है. उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में बीजेपी को जोरदार झटका लगा है. उत्तर प्रदेश में जहां 80 सीटें हैं, वहीं महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं. बीजेपी ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में 23 सीटें जीती थीं. बीजेपी ने शिवसेना (तब अविभाजित) के साथ गठबंधन किया था और कुल मिलाकर एनडीए को 41 सीटें मिली थीं. हालांकि, इस बार बीजेपी महज 9 सीटें ही जीत सकी. इसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफे की पेशकश की है. साथ ही पार्टी संगठन के लिए काम करने की इच्छा जताई है.
दरअसल, देवेंद्र फडणवीस की ओर से डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा देने की पेशकश और पार्टी संगठन में जाकर काम करने की इच्छा के कई राजनीतिक संकेत हैं. देवेंद्र फडणवीस ने साल 2022 में शिवसेना से अलग होने वाले एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. नई सरकार में उन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया था. दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट का सीएम पद संभाल चुके थे. पहले पूरे पांच साल के लिए और दूसरी बार 80 घंटे के लिए. डिप्टी सीएम बनाए जाने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि सरकार में शामिल होने की उनकी इच्छा नहीं थी. हालांकि, उन्होंने इसकी वजह कुछ और बताई थी. उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री पद पर रहने के बाद अगर आप सरकार में कोई दूसरा पद लेते हैं तो इससे ‘सत्ता के भूखे’ वाली इमेज बन जाती है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला उनकी सलाह पर ही लिया गया था.
‘बीजेपी की हार का मैं जिम्मेदार’ महाराष्ट्र में दिखने लगे साइड इफेक्ट, देवेंद्र फडणवीस ने की इस्तीफे की पेशकश
कहीं नीतीश का फॉमूला तो नहीं अपना रहे?
देवेंद्र फडणवीस इससे पहले भी पार्टी संगठन के लिए काम करने की इच्छा जता चुके हैं. साल 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद भी देवेंद्र फडणवीस ने पार्टी संगठन में जाकर काम करने की इच्छा जताई थी. दिलचस्प बात यह है कि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी थी, लेकिन पूर्ण बहुमत नहीं मिला था. लोकसभा चुनाव का परिणाम सामने आने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने एक बार फिर से पद से इस्तीफा देने की बात कही है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वह संगठन में जाकर काम करना चाहते हैं और पार्टी को आगे बढ़ाना चाहते हैं. बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में जब JDU को करारी शिकस्त मिली थी तो नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाया था. सीएम नीतीश ने लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के चलते ही यह कदम उठाया था. अब देवेंद्र फडणवीस भी लोकसभा चुनाव में भाजपा के खराब प्रदर्शन के बाद इस्तीफे की पेशकश की है.
क्या है फडणीस की रणनीति?
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि देवेंद्र फडणवीस बार-बार संगठन में जाकर काम करने की बात क्यों करते हैं? दरअसल, देंवेद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. गठबंधन की मजबूरियों और रणनीति के तहत शिंदे सरकार में उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया. एक तरह से उनका डिमोशन हुआ. ऐसे में वह एक कदम पीछे जाकर लंबी राजनीतिक छलांग लगाने की जुगत में दिख पड़ते हैं. वह संगठन में जाकर खुद को और मजबूत करना चाहते हैं और फिर राष्ट्रीय के साथ ही प्रदेश स्तर पर भी खुद को और सशक्त करना चाहते हैं. अब यह भविष्य ही बताएगा कि इसमें देवेंद्र फडणवीस को कितनी सफलता मिलती है.
Tags: Devendra Fadnavis, Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 17:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed