बिहार में अंतिम सांसें गिन रहे नक्सली पर अब भी फड़फड़ा रहे बड़ी साजिश नाकाम
बिहार में अंतिम सांसें गिन रहे नक्सली पर अब भी फड़फड़ा रहे बड़ी साजिश नाकाम
Jamui News: बिहार में नक्सलवाद की जड़ें सुरक्षा बलों ने लगभग खोखली कर दी हैं, लेकिन नक्सली अभी भी एक दो वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो जा रहे हैं. इसी क्रम में एक बार फिर बड़ी साजिश जमुई में रची गई थी, लेकिन सुरक्षा बलों ने इसे नाकाम करते हुए 17 किलो आईईडी बम बरामद किये हैं.
हाइलाइट्स जंगल की सड़क पर लगा थे थे 17 किलो के 2 IED बम. जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान SSB ने किया बरामद. जमुई में बड़ी घटना करने का नक्सलियों का मंसूबा हुआ नाकाम.
जमुई. बिहार के जमुई जिले के चरकापत्थर थाना इलाके के चिल्काखांड़ बरमोरिया जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान में दो आईडी बम बरामद किया है. बरामद आईईडी बम 10 और 7 किलो वजन का था. सड़क के किनारे कुछ ही दूरी पर दोनों आईडी बम लगाये गये थे जिसे सुरक्षा बलों ने बरामद कर लिया. बम बरामदगी के बाद में सीआरपीएफ की विशेष टीम ने सुरक्षा अपनाते हुए जंगल में ही विस्फोट कर दोनों को बम डिफ्यूज कर दिया. दोनों आईडी बम दो अलग-अलग केन में लगा कर रखे हुए थे. बताया जा रहा है कि पुलिस बल को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने बम को सड़क पर लगा रखे थे.
बताया गया है कि एसएसबी की 16वीं बटालियन द्वारा IED को बरामद कर सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया गया है. रविवार को 16 वी बटालियन एसएसबी जमुई के कमांडेंट श्री मनीष कुमार के दिशा-निर्देश में तथा कंपनी कमांडर अभिनव तोमर के नेतृत्व में सुबह से ही SSB और चरकापत्थर थाना की संयुक्त टीम ने एरिया डोमिनेशन/सर्च ऑपरेशन खुफिया जानकारी के आधार पर चलाया गया.
अभियान के दौरान पनिचुआ गांव के पास सड़क पर कुछ संदिग्ध इलेक्ट्रिक तार दिखाई दिए, जिसके बाद DSMD तथा अन्य बॉम्ब पहचानने वाली इक्विपमेंट्स और डॉग स्क्वायड के मदद से तलाशी में सड़क के नीचे IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) होने की संभावना पाई गई. तुरंत कार्रवाई करते हुए, ASP अभियान ओंकार नाथ सिंह और स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया और बम निरोधक और विस्फोटक दस्ते को बुलाया गया.
सीआरपीएफ के 215 बटालियन की BDDS टीम के पहुँचने के बाद IED को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय करने की प्रक्रिया की गई. इस दौरान जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई थी और इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. एसएसबी और स्थानीय प्रशासन की सक्रियता से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 12:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed