रेल मंत्री का गजब अंदाज मजदूरों संग जमीन पर बैठे

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शनिवार को गुजरात दौरे पर थे. इस दौरान उनका खास अंदाज देखने को मिला. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बुलेट ट्रेन में काम कर रहे श्रमिक और वर्कर्स के साथ ज़मीन पर बैठे. उनको देश निर्माण में योगदान देने के लिए बधाइयां दीं . साथ में सेल्फ़ी भी ली.

रेल मंत्री का गजब अंदाज मजदूरों संग जमीन पर बैठे