RPF टीम की मालगाड़ी के वैगन में रखे बोरे पर गई नजर खोलते ही सब सन्न
RPF टीम की मालगाड़ी के वैगन में रखे बोरे पर गई नजर खोलते ही सब सन्न
RPF Latest News: इंडियन रेलवे यात्रियों और अपनी संपत्तियों की सुरक्षा को लेकर काफी सजग और सतर्क रहता है. RPF और GRP के जवान चौबीसों घंटे तैनात रहते हैं, ताकि अपराधियों और तस्करों के मंसूबों को नाकाम किया जा सके.
झारसुगुड़ा (ओडिशा). भारतीय रेल के पास दुनिया का विशालतम नेटवर्क है. शहर से लेकर सुदूर गांव-कस्बों और मैदानी इलाकों से पहाड़-पठार तक रेलवे का नेटवर्क फैला हुआ है. इंडियन रेल लगातार अपना विस्तार कर रहा है, ताकि देश का जो हिस्सा अछूता रह गया है, वहां के लोगों को भी रेलवे की सुविधा हो सके. इतने बड़े और विशाल नेटवर्क के साथ ही यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए RPF और GRP के जवान चौबीसों घंटे तैनात रहते हैं. रेलवे संपत्तियों की रक्षा करना काफी अहम हो जाता है. यात्रियों को सुरक्षित और सुखद यात्रा का अनुभव देने की जिम्मेदारी भी इन दोनों पर होती है. RPF के सतर्क जवानों ने एक बार फिर से अपनी सजगता का परिचय दिया है. RPF की टीम गश्त पर थी, जब उनकी नजर मालगाड़ी के एक वैगन में रखे गए बोरे पर गई. बोरे को जब खोला गया तो सभी चौंक गए. उसमें एक महिला की लाश थी.
जानकारी के अनुसार, लखनपुर माइंस एरिया के बेलापहाड़ ओपनकास्ट माइन के रेल कोल साइडिंग पर एक मालगाड़ी खड़ी थी. RPF की टीम नियमित पेट्रोलिंग के तहत मालगाड़ी की छानबीन कर रही थी. उसी वक्त उनकी नजर एक वैगन में रखे बोरे पर गई. रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने जब बोरा खोला तो वह चौंक गए. बोरे में एक महिला का शव था. RPF की टीम ने तत्काल इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी. स्टेशन मास्टर ने स्थानीय अधिकारियों को इसके बारे में सूचित किया. बता दें कि मालगाड़ी छत्तीसगढ़ के अकलतारा से प्रस्थान किया था. सुबह 6 बजे बेलापहाड़ पहुंचने से पहले यह ट्रेन रायगढ़ और लाजकुरा स्टेशनों पर रुकी थी.
यात्रियों कृपया ध्यान दें…रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट पर लिया बड़ा फैसला, नहीं माने तो चुकानी पड़ेगी कीमत
ब्राउन साड़ी और बांह पर टैटू
मालगाड़ी के वैगन में महिला का शव होने की जानकारी मिलते ही SDPO जेम्स टोप्पो, अतिरिक्त तहसीलदार कौशिक मेहर के साथ ही GRP की टीम मौके पर पहुंच गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महिला की उम्र तकरीबन 37 साल है, जिनकी पहचान अभी उजागर नहीं हो सकी है. वह ब्राउन कलर की साड़ी पहने हुए है. साथ ही उनके हाथों में लाल और हरे रंगी चूड़ियां हैं. महिला रिंग के साथ चांदी का चेन भी पहने हुए है. खास बात यह है कि महिला के शव के बाईं बांह पर एक टैटू है, जिसमें BMKS लिखा है.
शव पर जख्म के निशान
महिला के शव पर जख्म के निशान भी पाए गए हैं. अधिकारियों को संदेह है कि शव को डंप करने और सबूत छुपाने के इरादे से बॉडी को मालगाड़ी के वैगन में रख दिया गया. जांच में जुटी टीम को यह भी लगता है कि बॉडी को छत्तीसगढ़ में ही डंप किया गया होगा और महिला छत्तीसगढ़ की निवासी होंगी. फिलहाल झारसुगुड़ा जीआरपी ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया है. जीआरी के अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी.
Tags: Indian Railway news, National News, Odisha newsFIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 17:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed