OMG! क्या आपने देखी है बांस से बनी साइकिल नीलेश मिसाल के आइडिया की हो रही तारीफ
OMG! क्या आपने देखी है बांस से बनी साइकिल नीलेश मिसाल के आइडिया की हो रही तारीफ
Nilesh Misal Bamboo Bicycles: साइकलिस्ट नीलेश मिसाल की बांस से बनी साइकिल बेहद खास है. वह बांस की बनी साइकिल का हर तरीके की सड़क पर 4000 किलोमीटर चलाकर क्वालिटी चेक कर चुके हैं.
रिपोर्ट-हरीकांत शर्मा
आगरा. महाराष्ट्र के पुणे से चलकर आगरा आये साइकलिस्ट नीलेश मिसाल (Nilesh Misal) की साइकिल अनोखी है. साइकिल अनोखी इसलिए है, क्योंकि ज्यादातर साइकिल लोहे या स्टील की बनी हुई होती हैं लेकिन उनकी साइकिल बांस की है. आखिर उनके दिमाग में बांस की साइकिल बनाने का आइडिया कैसे आया और क्या यह स्टील या लोहे की साइकिल से मजबूत है? आइए जानें
नीलेश मिसाल बताते हैं कि जब उन्होंने साइकिल रेस की शुरुआत की तो उन्हें साइकिल खरीदनी थी, लेकिन कार्बन फ्रेम की बनी साइकिल बेहद महंगी होती है. वजन में भी भारी होती है, तब मैंने बांस की साइकिल तैयार करने पर रिसर्च की. वहीं, उन्होंने इस बांस की बनी साइकिल को हर तरीके की सड़क पर 4000 किलोमीटर चला कर क्वालिटी को भी चेक किया है.
ऐसे तैयार हुई साइकिल
नीलेश मिसाल बताते हैं कि वह इस प्रोजेक्ट पर लगभग 5 साल से काम कर रहे हैं. बांस का अलाइन स्टील या लोहे से लगभग डेढ़ गुना ज्यादा अधिक मजबूत होता है. साइकिल के फ्रेम को उन्होंने खुद अपने हाथों से ज्वाइंट किया है. इसमें उन्होंने नेचर फाइबर और रएजेन्स का इस्तेमाल किया है. सबसे खास बात यह है कि बांस की बनी साइकिल वजन में बेहद हल्की होती है, जो रेसिंग के लिए और ज्यादा उपयोगी मानी जाती है. लोहे या कार्बन की बनी साइकिल आपको लगभग डेढ़ लाख की कीमत की मिलेगी, लेकिन बांस की बनी साइकिल आम साइकिल की कीमत में आसानी से उपलब्ध है. अब इस साइकिल को रेसिंग में भी शामिल किया जाएगा.
अगले महीने लांच होगी 9.5 किलो की बनी साइकिल
नीलेश मिसाल अब अगले महीने इसका सेकंड वर्जन लांच करने जा रहे हैं. इस वर्जन की साइकिल का वजन केवल 9.5 किलोग्राम होगा. इसके साथ ही नीलेश भारत बंबू ग्रुप से जुड़े हुए हैं और वे पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करते हैं. देश के कोने-कोने में साइकिल से यात्रा करते हैं और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए लोगों को संदेश देते हैं. अब उनकी इच्छा है कि जल्द बांस की बनी साइकिल को साइकिल रेसिंग में भी इस्तेमाल किया जाए. अगर आप भी नीलेश से जुड़ना चाहते हैं या फिर साइकिल खरीदना चाहते हैं तो इस नंबर 83295 79612 पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं उनका ईमेल nilesh.misal@bharat-bamboo.com है तो वेबसाइट http://www.bharat-bamboo.com है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Agra newsFIRST PUBLISHED : August 18, 2022, 17:08 IST