अमृत रत्न सम्मान : ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- कांग्रेस मेरा अतीत है मैं अपने वर्तमान के बारे में बात करूंगा

Amrit Ratna Samman: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विमानों में तकनीकी ख़राबी से जुड़ी हाल की घटनाओं पर कहा कि विमानन क्षेत्र के नियामक (डीजीसीए) ने कार्रवाई की है और निगरानी तंत्र को मज़बूत किया गया है.

अमृत रत्न सम्मान : ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- कांग्रेस मेरा अतीत है मैं अपने वर्तमान के बारे में बात करूंगा
हाइलाइट्सज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस मेरा अतीत है और मैं अपने वर्तमान के बारे में बात करूंगा.केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में कई नगर निगमों में हमें कठिनाई का सामना करना पड़ा.सिंधिया ने कहा कि विमानों में आई तकनीकी ख़राबी को लेकर डीजीसीए ने कार्रवाई की है. नई दिल्ली. न्यूज18 इंडिया की ओर से नई दिल्ली में आयोजित किये जा रहे ‘अमृत रत्न सम्मान’ समारोह में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने मंगलवार को कांग्रेस पर बात करने इनकार करते हुए कहा कि वह मेरा अतीत और मैं सिर्फ अपने वर्तमान पर बात करूंगा. दरअसल उनसे यह पूछा गया था कि कांग्रेस क्यों कमजोर हो रही है, तो उन्होंने कहा कि इसके बारे में उस पार्टी को ही चिंतन-मनन करना पड़ेगा. मध्य प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुए निकाय चुनावों को लेकर उन्होंने कहा, ‘हार और जीत ज़िंदगी के दो पहलू हैं… जीत स्वीकार, तो हार को भी स्वीकार करना चाहिए… मध्य प्रदेश में कई नगर निगमों में हमें कठिनाई का सामना करना पड़ा… हम विश्लेषण करेंगे.’ प्रदेश के 16 नगर निगम में महापौर के लिए चुनाव में भाजपा ने नौ सीटों पर विजय हासिल की है, जबकि कांग्रेस ने पांच, आम आदमी पार्टी (आप) ने सिंगरौली की एक सीट और कटनी महापौर का पद एक निर्दलीय प्रत्याशी के खाते में गया. 2015 में हुए चुनाव में ये सभी 16 महापौर की सीटें भाजपा के कब्जे में थी. मध्य प्रदेश में कुल 413 नगरीय निकाय चुनाव के लिए छह जुलाई एवं 13 जुलाई को दो चरणों में मतदान हुआ था. पहले चरण के मतदान की मतगणना 17 जुलाई हो हुई थी, जबकि दूसरे चरण की मतगणन 20 जुलाई को हुई. इन 413 नगरीय निकायों में 16 नगर निगम, 99 नगर पालिका और 298 नगर परिषद शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में कई एयरलाइंस कंपनियों के विमानों में आई तकनीकी ख़राबी से जुड़े सवालों का भी जवाब दिया. उन्होंने हालिया घटनाओं पर कहा कि विमानन क्षेत्र के नियामक (डीजीसीए) ने कार्रवाई की है और निगरानी तंत्र को मज़बूत किया गया है. उन्होंने ‘उड़ान योजना’ की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि इसके तहत 2 लाख फ्लाइट्स ने उड़ान भरी और कई ऐसे लोगों ने सफर किया, जिन्होंने आज तक हवाई जहाज में सफर नहीं किया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Amrit Ratna Honour, Jyotiraditya ScindiaFIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 17:25 IST