अमृत रत्न सम्मान: भ्रष्टाचार पर संबित पात्रा और रोहन गुप्ता में तीखी नोंक-झोंक नेशनल हेराल्ड मामला रहा केंद्र में
अमृत रत्न सम्मान: भ्रष्टाचार पर संबित पात्रा और रोहन गुप्ता में तीखी नोंक-झोंक नेशनल हेराल्ड मामला रहा केंद्र में
Amrit Ratna Samman: न्यूज 18 इंडिया पर अमृत रत्न सम्मान समारोह के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता रोहन गुप्ता के बीच भ्रष्टाचार के मुद्दे पर तीखी बहस हुई. एक तरफ रोहन गुप्ता ने ईडी पर सेलेक्टिव होने का आरोप लगाया वहीं, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा भ्रष्टाचार का कैंसर हमारे पास है ही नहीं तो कीमोथेरेपी क्यों लगाऊं.
हाइलाइट्सकांग्रेस प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने ईडी पर भेदभाव का आरोप लगायासंबित पात्रा ने कहा ईडी सही मायने में अब काम कर रही हैसंबित पात्रा ने कहा हेराल्ड केस में मां-बेटे बेल पर हैं
नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क न्यूज 18 इंडिया पर आज भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस और बीजेपी प्रवक्ता के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई. कांग्रेस प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने जहां ईडी को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जांच एजेंसी सेलेक्टिव काम कर रही है तो बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस पर पलटवार करते हुए कहा है कि पहले ईडी का फुल फॉर्म इनटाइटल फॉर डकैती था लेकिन अब ईडी का सही मतलब एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट है. रोहन गुप्ता ने कहा कि यदि ईडी सही है तो बीजेपी के नेताओं पर केस क्यों नहीं दर्ज करती. इस पर संबित पात्रा ने कहा, जब हमारे यहां भ्रष्टाचार का कैंसर ही नहीं है तो जबरदस्ती कीमोथेरेपी क्यों दूं.
नारायण राणे, येदियुरप्पा पर केस क्यों नहीं-कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने कहा कि अगर ईडी सही है तो उसने नारायण राणे और येदियुरप्पा पर केस दर्ज क्यों नहीं किया. गुप्ता ने कहा, क्या बीजेपी में भ्रष्टाचार नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर जांच एजेंसी सही है तो बीजेपी के भ्रष्टाचारियों पर केस दर्ज करे. इसका जवाब देते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि हमारे यहां भ्रष्टाचार का कैंसर नहीं है तो जबर्दस्ती उनको कीमोथेरेपी दे दूं. पात्रा ने कहा, जब बी एस येदियुरप्पा सीएम थे, तब कांग्रेस की सरकार थी, अगर उन्होंने भ्रष्टाचार किया तो उस समय कांग्रेस ने उनपर कार्रवाई क्यों नहीं की. पात्रा ने कहा कि नारायण राणे पर महाराष्ट्र में जब एमवीए की सरकार थी तब उनपर कोई केस दर्ज क्यों नहीं किया.
नेशनल हेराल्ड मामले में मां-बेटे बेल पर हैं
संबित पात्रा ने कहा, नेशनल हेराल्ड केस में दोनों मां-बेटे बेल पर हैं. उनका इशारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी की ओर था. इसके जवाब में रोहन गुप्ता ने कहा अगर इस केस में दम होता तो 8 साल से भाजपा वाले चुप नहीं बैठते. इस केस में कोई दम नहीं है. उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में एक भी पैसे का कोई लेनदेन नहीं हुआ तो जांच किस बात की. रोहन गुप्ता ने कहा गुजरात में पिछले दिनों बाढ़ में सौ लोगों की मौत हुई, इस पर एक भी ट्वीट पीएम का नहीं आया. उन्होंने कहा कि देश की जनता मोदी सरकार से त्रस्त हैं, ये सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं.
आज देश में कोई राजा नहीं है-संबित पात्रा
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए कहा है कि आज देश में कोई राजा नहीं है. चाहे कोई भी हो उसने कुछ गड़बड़ किया है तो उसे जांच का सामना करना ही होगा. संबित पात्रा ने न्यूज 18 इंडिया के अमृत रत्न सम्मान समारोह में बात करते हुए कहा है कि पहले ईडी का फुल फॉर्म इनटाइटल फॉर डकैती था लेकिन अब ईडी का सही मतलब एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट है. संबित पात्रा ने कहा, ईडी आज अपना फर्ज निभाते हुए नेशनल हेराल्ड, पार्थ चटर्जी, संजय राउत के केस को देख रहा है. संबित पात्रा ने कहा, नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस वाले सब मिलकर कोर्ट तक गए. लेकिन कोर्ट ने ईडी के अधिकारों को सही माना और कहा आपको जांच का सामना करना होगा.
संबित पात्रा ने कहा, कांग्रेस ने आज तक किसी मंत्री पर आरोप लगाते हुए कोई प्रेस कांफ्रेंस क्यों नहीं किया है. अगर वाकई गड़बड़ी है तो उसे प्रेस कांफ्रेंस करना चाहिए. संबित पात्रा ने कहा 70 के दशक से नेशनल हेराल्ड चल रहा था. ये नेहरू गांधी परिवार का नहीं है. ये स्वतंत्रता सेनानियों का है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Amrit Ratna Honour, Azadi Amrit Mahotsav, News 18 india, Rohan Gupta, Sambit PatraFIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 17:12 IST