गर्मी का टॉर्चर बीकानेर के धोरों में बीएसएफ के जवान ने सेक डाला पापड़
गर्मी का टॉर्चर बीकानेर के धोरों में बीएसएफ के जवान ने सेक डाला पापड़
Bikaner News: राजस्थान में गर्मी का टॉर्चर बढ़ गया है. खासकर पश्चिमी राजस्थान में तापमापी पारा इस कदर बढ़ गया है कि वहां अब रेतीले धोरों में गर्म बालू मिट्टी में ही पापड़ सिकने लगा है. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. यह वीडियो भारत-पाकिस्तान बॉर्डर इलाके का बताया जा रहा है.
बीकानेर. समूचा राजस्थान जबर्दस्त गर्मी से तप रहा है. खासकर पश्चिमी राजस्थान में गर्मी जोरदार सितम ढा रही है. वहां अब पारा इतना बढ़ गया है कि रेतेली धोरों की बालू रेत गर्म तवे की माफिक तपने लगी है. इस गर्म रेत में पापड़ भी आसानी से सेका जा सकता है. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. यह वीडियो भारत-पाकिस्तान बॉर्डर इलाके का बताया जा रहा है. इस वीडियो में बीएसएफ का एक जवान गर्म रेत में पापड़ सेक कर और उसे तोड़कर दिखा रहा है.
पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर जिले में मंगलवार को तापमापी पारा 45 डिग्री दर्ज किया था. उसके बाद बुधवार को यह 46 डिग्री करीब पहुंच गया. इस दौरान चल रही हीट वेव ने लोगों को झुलसाकर रख दिया. गर्मी के इन तीखे तेवरों के बीच ही यह वीडियो सामने आया है. यह वीडियो बीकानेर जिले में स्थित भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के किसी इलाके का बताया जा रहा है. राजस्थान में मंगलवार को पिलानी में तापमापी पारा 47.2 पहुंच गया था.
पापड़ को कुछ सैकेंड मिट्टी में दबाया और पूरी सिक गया
इस वीडियो में बॉर्डर पर तैनात सीमा सुरक्षा बल का एक जवान लू के थपेड़ों के बीच तपती रेत के अंदर कुछ देर के लिए पापड़ रख रहा है. देखते देखते महज 35 सैकेंड में वो पापड़ सिक कर तैयार हो गया. वीडियो में जवान पापड़ को अपने हाथ से तोड़कर बकायदा उसके पूरी तरह से सिके होने का नजारा भी दिखा रहा है. इस वीडियो से साफ जाहिर हो रहा है रेगिस्तान की रेत कितनी तप रही है. इसके बावजूद बॉर्डर पर जवान पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं. इन जवानों का हौंसला और जज्बा इस भीषण गर्मी पर भारी पड़ा रहा है.
पश्चिमी राजस्थान में गर्मी ज्यादा सितम ढहाती है
इस बॉर्डर इलाके से पहले भी गर्मियों के समय इस तरह के चौंकाने वाले वीडियो सामने आ चुके हैं. यूं तो पूरे राजस्थान में ही गर्मी जमकर सितम ढहाती है. लेकिन पश्चिमी राजस्थान का रेगिस्तानी इलाका इससे ज्यादा प्रभावित रहता है. इस पश्चिमी राजस्थान में स्थित चूरू जिला भी रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के कारण देशभर में अपनी पहचान रखता है. वहां गर्मियों में कई बार पारा 50 डिग्री को भी छू जाता है. हालांकि इस बार चूरू की बजाय पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर और श्रीगंगानगर में तापमान ज्यादा रह रहा है.
Tags: Bikaner news, Heat Wave, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 15:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed