Ganesh Chaturthi 2022: जानिए किस दिन बप्पा को किसका लगाते हैं भोग सिंदूर से क्या है खास नाता

Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी का पर्व आज से शुरू हो गया है. क्या आपको पता है 10 दिनों तक गणपति बप्पा को किन-किन चीजों का भोग लगाना चाहिए? आइए जानें.

Ganesh Chaturthi 2022: जानिए किस दिन बप्पा को किसका लगाते हैं भोग सिंदूर से क्या है खास नाता
रिपोर्ट- सर्वेश श्रीवास्तव अयोध्या. गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश के आगमन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. आज से भगवान गणेश घर-घर में विराजमान हो जाएंगे. जबकि अगले 10 दिनों तक गणेश भक्त पूरे विधि-विधान के साथ बप्पा मोरया का पूजन और सत्कार करेंगे. क्या आपको पता है 10 दिनों तक गणपति बप्पा को किन-किन चीजों का भोग लगाना चाहिए? अयोध्‍या के ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि गणपति बप्पा को लड्डू बहुत पसंद हैं ‘मोदक प्रिय मुनि मंगल दाता’. धार्मिक मान्यता है कि गणेश उत्सव में जो भक्त गणपति बप्पा की सच्चे मन से पूजा आराधना करता है, उसका बेड़ा पार हो जाता है. जानिए किस दिन क्या लगाए भोग?  >>गणपति बप्पा को पहले दिन बूंदी के लड्डू का भोग लगाना चाहिए. >>दूसरे दिन मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाना चाहिए. >>तीसरे दिन सफेद तिल के लड्डू का भोग लगाना चाहिए. >>चौथे दिन काले तिल के लड्डू का भोग लगाना चाहिए. >>पांचवें दिन चावल के आटे से बने लड्डू का भोग लगाना चाहिए. >>छठे दिन केले का भोग लगाना चाहिए. इस दौरान दो केले का भोग लगाया जाता है. >>सातवें दिन मखाने के लड्डू का भोग लगाना चाहिए. >>आठवें दिन दूध से बनी मिठाई का भोग लगाना चाहिए. >>नौवें दिन केसर से बने श्री अखंड का भोग लगाना चाहिए. >>10वें दिन मालपुआ का भोग लगाना चाहिए. >>इसके साथ-साथ दूर्वा सुपारी, लॉन्ग और पान भगवान को सिंदूर अर्पित करना चाहिए. माना जाता है कि सिंदूर अर्पित करने से भगवान गणेश अति प्रसन्न होते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Ayodhya News, Ganesh Chaturthi, Ganesh Chaturthi Celebration, Ganesh Chaturthi HistoryFIRST PUBLISHED : August 31, 2022, 09:37 IST