एयरहोस्टेस नहीं पीतीं प्लेन की चाय-कॉफी हकीकत जान आप पानी से भी कर लेंगे तौबा
Airhostess Secrets: फ्लाइट में जिस चाय या कॉफी को आप बड़े चाव से पीते हैं, उसे कोई भी एयरहोस्टेस मुंह से लगाना भी पसंद नहीं करती है. एयरहोस्टेस ऐसा क्यों करती हैं, इसकी वजह आपको पता चल जाए, तो शायद आप प्लेन का पानी पीना भी बंद कर देंगे.
