किताब वाले का बेटा अब डीएसपी बनकर घूमेगा 2nd टॉपर सर्वेश की सक्सेस स्टोरी
किताब वाले का बेटा अब डीएसपी बनकर घूमेगा 2nd टॉपर सर्वेश की सक्सेस स्टोरी
Success Story: कहते हैं एक विद्यार्धी के जीवन में सक्सेस का कोई शॉर्ट कट नहीं होता है. कड़े परिश्रम और लगन से अध्ययन के अतिरिक्त कोई दूसरा रास्ता नहीं. गया से सर्वेश कुमार की कहानी ऐसी ही है. कई बार प्रयास के बाद आखिरकार सफल हुए तो पूरे राज्य के सेकेंड टॉपर बनकर.
हाइलाइट्स बीपीएससी में सेकंड टॉपर बने गया के सर्वेश कुमार. डीएसपी पद पर चयन, परिवार में खुशी का माहौल.
गया. बीपीएससी 69वीं परीक्षा में 2nd टॉपर गया के सर्वेश कुमार रहे. गया जिले के कुजापी गांव के रहने वाले सर्वेश कुमार को चौथे प्रयास में सफलता मिली है. सर्वेश अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और पत्नी को देते हैं. बिहार बोर्ड से पढ़े और बाद में बीटेक एनआईटी अगरतला से करने वाले सर्वेश कुमार का सपना आईएएस बनने का है. लेकिन वह कहते हैं कि हमें डीएसपी के पद पर पूरी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ काम करना है.
सर्वेश कुमार के पिता कमलेश प्रसाद हैं जो निजी स्कूल के शिक्षक हैं और किताबों की दुकान खोले हुए हैं. इससे ही उनका घर-परिवार चलता है. वहीं डीएसपी बनने के बाद उनके माता-पिता पत्नी भाई और अन्य रिश्तेदारों में काफी खुशी का माहौल है. वह अपने बेटे को सुबह-सुबह मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दी और शुभकामनाएं दीं. सेकंड टॉपर बने सर्वेश कुमार बताते हैं कि मेरी पढ़ाई के पीछे मेरे माता-पिता का काफी अहम रोल रहा है.
सर्वेश कुमार ने बताया कि उनके पिता एक निजी स्कूल के शिक्षक हैं और एक पुस्तक की दुकान खोले हुए हैं. जैसे-तैसे अपनी मेहनत के बल पर हमें पढ़ाया-लिखाया जो भी हमें जरूरत होती थी, वह हमें मुहैया कराते थे. वहीं मेरी माता की भी काफी अहम भूमिका रही है और साथ ही मेरी पत्नी भी काफी ख्याल रखती थी. वह कहती थी कि आप एक दिन अपने मुकाम पर जरूर हासिल करेंगे और आज हुआ सपना पूरा हो गया.
वहीं, सर्वेश कुमार के पिता कमलेश प्रसाद और और मां प्रतिमा देवी बताते हैं कि मेरी इच्छा थी कि मेरा बेटा डीएसपी बने और आज वह पूरा हो गया. हम लोगों के साथ सर्वेश ने काफी मेहनत की जिसके कारण आज मेरा बेटा बिहार में सेकंड टॉपर बना. उन्होंने कहा कि मैं 24 घंटे में 16 घंटे काम करके अपने परिवार का परवरिश करता हूं, वहीं मेरी पत्नी प्रतिमा कुमारी भी अपने बेटे के प्रति काफी ध्यान रखती थीं. प्रतिमा देवी का सपना है कि मेरा बेटा डीएम बने.
FIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 16:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed