एक्सीडेंट हो तो न लें टेंशन सरकार ने उठाया ऐसा कदम तुरंत मिलेगा कैशलेस इलाज

Road Accident: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में कहा कि केंद्र सरकार सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस इलाज की योजना शुरू करेगी.

एक्सीडेंट हो तो न लें टेंशन सरकार ने उठाया ऐसा कदम तुरंत मिलेगा कैशलेस इलाज
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने रोड एक्सीडेंट के शिकार हुए लोगों को कैशलेस इलाज प्रदान करने के लिए एक योजना तैयार की है. चंडीगढ़ तथा असम में पायलट आधार पर इसका कार्यान्वयन शुरू किया गया है. इसके बारे में गुरुवार को संसद में जानकारी दी गई. लोकसभा में एक लिखित उत्तर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस योजना के तहत पात्र पीड़ितों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना (एबीपीएम-जेएवाई) के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों में दुर्घटना की तारीख से अधिकतम सात दिनों के समय के लिए 1.5 लाख रुपये तक के ट्रॉमा और पॉलीट्रॉमा देखभाल से संबंधित स्वास्थ्य लाभ पैकेज दिए जाते हैं. Tags: Centre Government, Nitin gadkari, Road accident, Union Minister Nitin GadkariFIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 06:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed