मैनेजर ने पकड़ी HR की कामचोरी रिजेक्ट हुआ फर्जी सीवी पूरी टीम को कर बाहर

Viral News: सोशल मीडिया पर एक अजब-गजब मामला वायरल हो रहा है. किसी कंपनी के मैनेजर ने पूरी एचआर टीम को नौकरी से निकाल दिया है. दरअसल, इस शख्स ने अपने बायोडेटा यानी रिज्यूमे को थोड़ा सा मॉडिफाई करके कंपनी के एचआर को भेजा था. उसके बाद जो हुआ, उसे जानकर आप भी कहेंगे- जो हुआ, अच्छा हुआ.

मैनेजर ने पकड़ी HR की कामचोरी रिजेक्ट हुआ फर्जी सीवी पूरी टीम को कर बाहर
नई दिल्ली (Viral News, Layoffs 2024). एक अच्छा मैनेजर या टीम लीडर वही है, जिसे अपनी कंपनी में होने वाले हर सही-गलत काम की पूरी जानकारी हो. किसी भी कंपनी के एचआर का काम होता है, योग्य एंप्लॉइज की भर्ती करना और उन्हें वहां की पॉलिसी की जानकारी देते हुए उनका काम आसान बनाना. इसके लिए वह विभिन्न प्लेटफॉर्म पर नौकरी का ऐड जारी करके सीवी मंगवाते हैं और फिर योग्य कैंडिडेट्स का टेस्ट या इंटरव्यू लेकर उन्हें फाइनल करते हैं. सोशल मीडिया पर एक एचआर टीम को लेकर किया गया पोस्ट गजब वायरल हो रहा है. इस वायरल पोस्ट के अनुसार, एक मैनेजर ने अपनी कंपनी में काम करने वाली पूरी एचआर टीम को नौकरी से निकाल दिया है. इसके पीछे एक बड़ी वजह सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मैनेजर को कंपनी के आवेदन ट्रैकिंग सिस्टम यानी ATS में बड़ी खामी की जानकारी मिल गई थी. बता दें कि यह एक ऐसा सिस्टम है, जिसके जरिए व्यापक रूप से नौकरी के आवेदकों के सीवी सेलेक्ट किए जाते हैं. रिजेक्ट हुआ मैनेजर का बायोडेटा मैंनेजर ने एचआर का काम चेक करने के लिए फर्जी नाम और डिटेल्स में कुछ फेरबदल करके अपना बायोडेटा जमा किया. लेकिन उसे कुछ ही सेकेंड में रिजेक्ट कर दिया गया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- मैंने नई ईमेल आईडी बनाकर फर्जी नाम से अपना बायोडेटा जमा किया. मैं सिस्टम में गड़बड़ी चेक करना चाहता था. कुछ ही सेकंड में मेरा बायोडेटा रिजेक्ट कर दिया गया. मैनेजर की मानें तो कंपनी का एप्लिकेशन ट्रैकिंग सिस्टम बिना रिव्यू के ऑटोमैटिकली उम्मीदवारों को रिजेक्ट कर देता था. यह भी पढ़ें- MBA और PGDM में क्या अंतर है? कितनी लगेगी फीस और कितनी मिलेगी सैलरी? बर्खास्त कर दी पूरी एचआर टीम मैनेजर ने यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर शेयर की है. मैनेजर ने लिखा कि अपना रिज्यूमे रिजेक्ट होने पर वह चौंक गए थे. जब उन्होंने मेल देखा तो पता चला कि एचआर ने उनका सीवी देखा तक नहीं. इसके बाद मैनेजर ने हायर मैनेजमेंट को मामले की जानकारी देते हुए एचआर टीम को नौकरी से निकलवा दिया. इस पोस्ट पर लोग अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं. कई लोगों ने एचआर टीम को ‘कामचोर’ बताया है. वहीं, कुछ यूजर्स ने मैनेजर के इस कदम को अच्छा बताया है. यह भी पढ़ें- Google में इंटर्नशिप का मौका, लाखों में सैलरी, लास्ट डेट से पहले करें अप्लाई Tags: Employment News, Jobs news, Viral newsFIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 10:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed