Mumbai: ‘सेक्स चैट कॉल सेंटर’ चला रहा था शख्स पुलिस ने किया गिरफ्तार 17 महिलाओं को किया गया रेस्क्यू

Mumbai Crime News: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को मलाड में एक कॉल सेंटर संचालित करने के आरोप में एक 35 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. शख्स पर आरोप हो कि वह "सेक्स चैट सेवाएं" प्रदान करता था. इसके साथ ही पुलिस ने 17 महिलाओं को वहां से रेस्क्यू किया है.

Mumbai: ‘सेक्स चैट कॉल सेंटर’ चला रहा था शख्स पुलिस ने किया गिरफ्तार 17 महिलाओं को किया गया रेस्क्यू
हाइलाइट्स‘सेक्स चैट कॉल सेंटर’ चला रहा था शख्स. मुंबई क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को मलाड से किया गिरफ्तार. पुलिस ने 17 महिलाओं को वहां से रेस्कयू किया है. मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को मलाड में एक कॉल सेंटर संचालित करने के आरोप में एक 35 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. शख्स पर आरोप हो कि वह “सेक्स चैट सेवाएं” प्रदान करता था. इसके साथ ही पुलिस ने 17 महिलाओं को वहां से रेस्क्यू किया है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि आरोपी बृजेश शर्मा कांच पाड़ा में कॉल सेंटर सी लिंक मीडिया एंड एंटरटेनमेंट चला रहा था. एक अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल से 19 मोबाइल फोन और अन्य सामग्री जब्त की गई है. एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि शर्मा ने एक ऑनलाइन चैटिंग एप्लिकेशन का उपयोग किया, जिस पर भारत और अन्य देशों के रजिस्टर्ड लोग हैं. अधिकारी ने कहा कि आरोपी डिजिटल वॉलेट के जरिए पेमेंट लेता था. एक अधिकारी ने कहा कि वे यह पता लगाने की प्रक्रिया में हैं कि इसमें और कौन शामिल था. सूत्रों ने कहा कि जिन महिलाओं को बचाया गया, उन्हें क्यूबिकल दिए गए जहां से उन्होंने ये कॉल लीं, जिसमें ऑडियो और वीडियो कॉल शामिल थे. आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Mumbai, Mumbai Crime BranchFIRST PUBLISHED : August 31, 2022, 09:23 IST