प्रदूषण वाले शहर में घर खरीदना चाहते हैं लोग! साफ-सुथरी सिटीज से बना रहे दूरी
Housing Demand in India : देश के ज्यादातर शहरों में हाउसिंग डिमांड बढ़ी है, लेकिन सिर्फ एक शहर में ही गिरावट दिख रही है. मजे की बात ये है कि ट्रैफिक और प्रदूषण से भरे शहरों में डिमांड ज्यादा है, जबकि साफ-सुथरे और कम ट्रैफिक वाले शहरों में मकानों की डिमांड कम हो गई है.
