चुनाव से पहले असम फ‍िर क्‍यों सुलगा कार्बी आंगलोंग के बाद अब कोकराझार में बवाल क‍िसने भड़काया

असम के कोकराझार में एक सड़क हादसे की अफवाह ने ऐसा रूप ल‍िया क‍ि हिंसा भड़क उठी. लोगों ने सड़क जाम कर द‍िए, गाड़‍ियां फूंक डाली. कई भवनों को आग लगा दिया. हालात यहां तक आ गए क‍ि पुल‍िस को फायर‍िंग करनी पड़ी. इंटरनेट सेवाएं बंद हैं और 29 गिरफ्तार क‍िए जा चुके हैं.

चुनाव से पहले असम फ‍िर क्‍यों सुलगा कार्बी आंगलोंग के बाद अब कोकराझार में बवाल क‍िसने भड़काया