दिल्‍ली में फटा बादल! 1 घंटे में 112 mm से ज्‍यादा बारिश IMD का रेड अलर्ट

Delhi Monsoon Weather Report: उमस और चुभने वाली गर्मी का सामना कर रहे दिल्‍ली NCR वालों के लिए बुधवार का दिन अच्‍छा रहा. देर शाम राष्‍ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में जोरदार बारिश हुई. दिल्‍ली में ऐसी बारिश हुई कि IMD को रेड अलर्ट जारी करना पड़ा.

दिल्‍ली में फटा बादल! 1 घंटे में 112 mm से ज्‍यादा बारिश IMD का रेड अलर्ट
नई दिल्‍ली. देश की राजधानी और आसपास के लोगों को पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था. दिल्‍ली एनसीआर के विभिन्‍न इलाकों में छिटपुट बारिश हो रही थी, लेकिन बदरा को मानसून में जिस तरह से बरसना चाहिए, उस तरह की बरसात नहीं हो रही थी. इसके चलते उमस वाली गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा था. एसी, पंखा या फिर कूलर के सामने से हटते ही लोग पसीने से तरबतर हो जा रहे थे. अब बुधवार 31 जुलाई 2024 को देर शाम मूसलाधार बारिश हुई. इस कदर बारिश हुई कि दिल्‍ली के साथ ही आसपास के इलाके में भी सामान्‍य जनजीवन पटरी से उतर गया. दिल्‍ली में एक घंटे में 112 मिलीमीटर से ज्‍यादा बारिश रिकॉर्ड की गई. हालात को देखते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) को रेड अलर्ट जारी करना पड़ा. IMD के मानकों के अनुसार, यदि देश कि किसी भी हिस्‍से में 1 घंटे में 100 एमएम या इससे ज्‍यादा बारिश रिकॉर्ड की जाती है तो उसे क्‍लाउड बर्स्‍ट यानी बादल फटने की श्रेणी में रखा जाता है. हालांकि, इसको लेकर IMD की तरफ से अभी तक औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. Tags: Delhi Rain, Delhi Rainfall, Heavy rain and cloudburst, IMD alertFIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 22:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed