2 साल का एमबीए 10 लाख का पैकेज जानिए मैनेजमेंट कोर्स के 15 फायदे
2 साल का एमबीए 10 लाख का पैकेज जानिए मैनेजमेंट कोर्स के 15 फायदे
MBA Course: बीटेक, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बीए... बैचलर्स के किसी भी कोर्स के बाद स्टूडेंट्स एमबीए कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं. एमबीए यानी मास्टर्स इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन. इसमें मैनेजमेंट की विभिन्न स्ट्रीम्स की पढ़ाई करवाई जाती है. अगर आप भी 2 वर्षीय एमबीए कोर्स करने का प्लान बना रहे हैं तो जानिए इसके फायदे.
नई दिल्ली (MBA Course). हर साल लाखों युवा एमबीए कोर्स में एडमिशन लेते हैं. भारत में आईआईएम सहित कई मैनेजमेंट कॉलेज में कैट स्कोर के आधार पर दाखिला मिलता है. एमबीए दुनियाभर के सबसे ट्रेंडिंग कोर्स की लिस्ट में शामिल है. एमबीए कई स्ट्रीम्स में होता है. टेक्नोलॉजी से लेकर हेल्थकेयर तक, आप अपनी पसंद के किसी भी एमबीए कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. अब एमबीए कोर्स को स्टूडेंट्स की जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज भी किया जाने लगा है.
2 साल का एमबीए कोर्स खत्म करने के बाद लाखों की नौकरी ढूंढना आसान हो जाता है (MBA Course Duration). ज्यादातर कंपनियां सीनियर पोजिशन पर एमबीए पासआउट को वरीयता देती हैं. टॉप मैनेजमेंट कॉलेज से एमबीए कोर्स करने पर 20 लाख तक की भी नौकरी आसानी से मिल सकती है (MBA Salary). एमएनसी या विदेश जाकर नौकरी करना चाहते हैं तो भी एमबीए को बेस्ट ऑप्शन माना जाता है. जानिए एमबीए करने के 15 बड़े फायदे (MBA Benefits).
एमबीए के फायदे
1. करियर ग्रोथ: एमबीए डिग्री मैनेजमेंट सेक्टर की हाई पोजिशन पर पहुंचाने में मदद करती है.
2. लीडरशिप स्किल (Leadership Skills): एमबीए कोर्स में लीडरशिप, स्ट्रैटेजिक थिंकिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स पर फोकस किया जाता है.
3. नेटवर्किंग (Networking Benefits): आप अपने बैचमेट्स, पूर्व स्टूडेंट्स और मैनेजमेंट एक्सपर्ट के साथ जुड़ सकते हैं.
4. एक्सपर्टीज (MBA Syllabus): आप फाइनेंस, मार्केटिंग, एचआर जैसी विभिन्न विशेषज्ञताओं में से किसी में भी एमबीए कर सकते हैं.
5. एमबीए सैलरी (MBA Salary): भारत में एमबीए पासआउट की एवरेज सालाना सैलरी 8-20 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें- कैट के बिना भी IIM में मिल जाएगा एडमिशन, बेस्ट हैं ये मैनेजमेंट प्रोग्राम
6. उद्यमिता (Entrepreneurship): एमबीए करके खुद का बिजनेस स्टार्ट करने में मदद मिलती है.
7. ग्लोबल वैल्यू: भारतीय एमबीए डिग्री की मान्यता दुनियाभर में है. भारत के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज से पढ़ाई करके आप विदेश में नौकरी तक कर सकते हैं.
8. नॉलेज और स्किल्स: एमबीए में लेटेस्ट बिजनेस ट्रेंड, टूल्स और टेक्नीक्स की जानकारी मिलती है.
9. पर्सनल डेवलपमेंट: एमबीए के विभिन्न प्रोजेक्ट्स की मदद से सेल्फ कॉन्फिडेंस, कम्युनिकेशन और टीम वर्क जैसी स्किल्स बढ़ाने में मदद मिलती है.
10. विविधता (Diversity): एमबीए कोर्स के दौरान आप अलग-अलग बैकग्राउंड के साथियों से ज्ञान हासिल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- मजदूर की बेटी बनी वॉर्डन, नौकरी के साथ पास की UPSC परीक्षा, अब है अफसर
11. प्लेसमेंट के अवसर (MBA Placement): टॉप लेवल की कंपनियां भारतीय बी-स्कूलों में प्लेसमेंट ड्राइव के लिए आती हैं.
12. सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri): एमबीए करके रेलवे, बैंक और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों जैसे क्षेत्रों में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
13. इंटरनेशनल एक्सपोजर: विदेश में इंटर्नशिप और एक्सचेंज प्रोग्राम का फायदा उठा सकते हैं.
14. रिसर्च एंड इनोवेशन (Research and Innovation): एमबीए कोर्स में आपको रिसर्च प्रोजेक्ट और इनोवेशन की पहल का हिस्सा बनने में मदद मिलेगी.
15. लेटेस्ट टेक्नोलॉजी (Latest Technology): एमबीए कोर्स के दौरान एआई, ब्लॉकचेन जैसी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की जानकारी दी जाती है. इसका फायदा जिंदगी भर उठाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- क्या आप यूपी पुलिस कांस्टेबल बन पाएंगे? कटऑफ से जानिए नौकरी का स्टेटस
Tags: Career Guidance, Career Tips, Job and career, Job and growth, Top management collegeFIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 11:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed