पहला सरकारी अस्पताल यहां 13 महीने में हुईं 1000 रोबोटिक सर्जरी किस-किस बीमारी का है फ्री इलाज सर्जन से जानें हर डिटेल

रोबोट‍िक सर्जरी आम सर्जरी के मुकाबले महंगी होती है और आमतौर पर गंभीर बीमार‍ियों में इस्‍तेमाल की जाती है, जैसे कैंसर, ऑर्गन ट्रांसप्‍लांट, ल‍िवर आद‍ि की सर्जरी में, लेक‍िन द‍िल्‍ली का एक अस्‍पताल ऐसा भी जहां सामान्‍य सर्जरी भी रोबोट की मदद से की जा रही हैं, और यही वजह है क‍ि यहां 13 महीनों में 1 हजार रोबोट‍िक सर्जरी की जा चुकी हैं. आइए जानते हैं वह कौन सा पहला सरकारी अस्‍पताल है?

पहला सरकारी अस्पताल यहां 13 महीने में हुईं 1000 रोबोटिक सर्जरी किस-किस बीमारी का है फ्री इलाज सर्जन से जानें हर डिटेल