युवक को बाएं हाथ में सांप ने डसा तो दाएं हाथ से जिंदा पकड़कर पहुंच गया अस्पताल

Ajab Gajab news: 19 साल के युवक को एक विषैले सांप ने डस लिया तो वह सांप को जिंदा पकड़ कर ही अस्पताल पहुंच गया. बताया जा रहा है कि उसके बाएं हाथ में सांप ने डसा था जबकि वह उसको अपने दायें हाथ से पकड़कर अस्पताल पहुंच गया. जीवित सांप को उसकी मुट्ठी में पकड़े हुए देखकर सभी दंग रह गए.

युवक को बाएं हाथ में सांप ने डसा तो दाएं हाथ से जिंदा पकड़कर पहुंच गया अस्पताल
हाइलाइट्स बाएं हाथ में सांप ने डसा तो दाएं हाथ से सांप को जिंदा पकड़ के पहुंच गया अस्पताल रोहतास जिले के नोखा के रहने वाले 19 साल का शुभम को जहरीले सांप ने डस लिया. बाएं हाथ में विषैले सांप ने डसा तो दायें हाथ से सांप को जिंदा पकड़ा और पहुंचे अस्पताल. सासाराम. एक युवक की बहादुरी की खबर सासाराम से सामने आई है. जहां नोखा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 में जब 19 वर्षीय एक युवक शुभम कुमार को विषैला सांप ने डस लिया तो वह सांप को जिंदा पकड़ के अस्पताल पहुंच गया. शुभम के बाएं हाथ में सांप ने डस लिया तो उसने दाहिना हाथ से सांप के मुंह को अपनी मुट्ठी में दबोच कर उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंच गया. बताया जाता है कि मोहल्ले में विषैला सांप को देखकर सभी डर गए थे, तथा लोग सांप को लाठी डंडा से मरने लगे तो शुभम उस सांप को बचाने चला गया. उसने कोशिश की कि उसे जिंदा पकड़ के जंगल में छोड़ दें. इसी बहादुरी के दौरान शुभम के बाएं हाथ की हथेली के पास विषैला सांप ने डस लिया, लेकिन फिर भी वह हिम्मत नहीं हारी. अपने दाहिने हाथ से उसने सांप के सिर को दबोच लिया एवं उसे पकड़ के पूरा गांव घूमते हुए अस्पताल तक पहुंच गया. अस्पताल में कई घंटे के इलाज के बाद फिलहाल शुभम की स्थिति स्थिर बनी हुई है. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर उसकी निगरानी कर रहे हैं. सांप पकड़ने में पहले से माहिर रहा है शुभम-शुभम कहता है कि वह पहले भी कई बार गांव में सांप पकड़ चुका है. अगर वह कोई सांप देखता है तो कोशिश करता है कि उसे गांव से बाहर जंगल तक पहुंचा दे. जब भी कोई सांप को मारने लगता है तो वह उसे रोक देता है. इसी चक्कर में आज उसे सांप ने डस लिया. असल बात है कि वह सांप की जान बचाने गया था, लेकिन खुद सांप ने ही उसे डस लिया. शुभम नोखा के वार्ड नंबर 11 के शंभू सिंह का पुत्र है तथा बचपन से ही काफी बहादुर रहा है. जब गांव में हो एक हाथ में चार फीट लंबे सांप को लेकर चल रहा था तो लोग डर के मारे इधर-उधर भाग रहे थे बच्चे डर से चिकनी चिल्लाने लगे. क्या कहते हैं डॉक्टर? शुभम का इलाज सासाराम के सदर अस्पताल में चल रहा है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. बीके पुष्कर का कहना है कि डॉक्टर की विशेष टीम शुभम के इलाज के लिए लगाई गई है. तमाम तरह के एंटी स्नेक वैक्सीन दिए गए हैं. फिलहाल शुभम की हालत चिंता से बाहर है वह बातचीत भी कर रहा है. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में अगर सांप काटा हुआ मरीज समय से पहुंच जाता है तो इलाज की तमाम तरह की व्यवस्थाएं हैं. समय से पहुंचे मरीजों को हर हाल में बचा लिया जाता है. सांप काटने से संबंधित तमाम मेडिसिन तथा वैक्सीन अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. Tags: Ajab ajab news, Ajab Bhi Ghazab Bhi, Ajab Gajab, Ajab Gajab news, Bihar viral news, Bizarre news, OMG NewsFIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 12:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed