भारत जोड़ो यात्रा रोके जाने पर कपिल मिश्रा ने किया वार तो कांग्रेस ने दिया ये जवाब
भारत जोड़ो यात्रा रोके जाने पर कपिल मिश्रा ने किया वार तो कांग्रेस ने दिया ये जवाब
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और जयराम रमेश ने भाजपा के आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि 333 किलोमीटर की यात्रा के बाद त्रिशूर जिले में ब्रेक लिया गया. जब हमने 150 किमी की यात्रा पूरी की थी तो 15 सितंबर को ब्रेक लिया था.
केरल में शुक्रवार को कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ रोके जाने को लेकर विवाद पैदा हो गया है. पीएफआई ने अपने खिलाफ एनआईए की कार्रवाई के खिलाफ आज केरल बंद का आह्वान किया है. ऐसे में कांग्रेस द्वारा शुक्रवार को यात्रा रोके जाने को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने बाकायदा ट्विट कर सवाल किया, ‘PFI और इस्लामिक जिहादी संगठनों ने आज हड़ताल का आह्वान किया और कांग्रेस ने आज अपनी पद यात्रा रोक दी. इससे घटिया और शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता.’
इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने इस पर सफाई दी है. कांग्रेस का कहना है कि यात्रा के दौरान हर सात दिनों पर ब्रेक लिया जाता है. इससे पहले 15 सितंबर को ब्रेक लिया गया था. अगला ब्रेक यात्रा के कर्नाटक में प्रवेश से पहले 30 सितंबर को लिया जाएगा.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और जयराम रमेश ने भाजपा के आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि 333 किलोमीटर की यात्रा के बाद त्रिशूर जिले में ब्रेक लिया गया. जब हमने 150 किमी की यात्रा पूरी की थी तो 15 सितंबर को ब्रेक लिया था. इस दौरान यात्री रिफ्रेश होते हैं और आगे की यात्रा के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार होते हैं. आज यात्रा विराम के दौरान मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है.
पवन खेड़ा ने कपिल मिश्रा को जवाब देते हुए कहा कि क्या संघ प्रमुख पीएफआई के माफी मांगों यात्रा के खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे. उधर, कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि यात्रियों को आराम की जरूरत थी. इस दौरान उन्हें मेडिकल जांच और योग थैरेपी दी जा रही है. कोच्चि में प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएफआई पर हमला बोला था और कहा था कि कोई भी संगठन जो हिंसा फैलाता हो उसकी निश्चित तौर पर आलोचना होनी चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Congress, PFIFIRST PUBLISHED : September 23, 2022, 14:21 IST