पानी में पटरियां तैर रहीं थी दौड़ती ट्रेन कुछ ही पल में पानी में समां गयी
तेज बारिश के बीच मंजिल से केवल एक घंटे की दूरी पर ट्रेन दौड़ रही थी. विंडो से चारोंं तरफ पानी ही पानी दिख रहा था.ट्रेन में सवार यात्री उतरने के लिए प्लानिंग कर रहे थे. तभी जोर का झटका लगा और अगले पल ही ट्रेन के कई कोच पानी में समां गए. देखते ही देखते कोहराम मच गया. घटना आज से 20 साल पहले आंध्र प्रदेश की है.