मोदी का चुनावी दांव: 50 लाख कर्मचारियों की सैलरी बढ़ी तो वोट समीकरण भी बदलेगा!
8th Pay Commission For Govt Employees: मोदी सरकार के इस फैसले में राहत और राजनीति दोनों का तड़का है. कर्मचारियों को बेहतर सैलरी की उम्मीद और बीजेपी को चुनावी बढ़त का सपना. सियासी जंग से पहले सरकारी बाबुओं की मुस्कान लौटाना सत्ता की डगर आसान कर सकता है.