आपको पार्क जाने में होती है तकलीफ 87-84 साल की दादियों ने नाप दिए 18 देश

केरल की दो दादियां तो कमाल कर रही हैं. 87 और 84 साल की दो बुजुर्गों बहनें पूरी दुनिया में घूमकर रिकॉर्ड बना रही हैं. सीएनबीसी टीवी18 इंडिया ने दोनों दादियों को सम्मानित किया है. केरल की सबसे इंस्पायरिंग ट्रैवल जोड़ी मेनन बहनें जो यह साबित कर रही हैं कि जब आपका दिल जवान हो और आपका दिमाग तैयार हो, तो उम्र कभी रुकावट नहीं बनती. 18 देशों को एक्सप्लोर करके, ये टेक-सैवी दादियां जिंदगी को पूरी तरह से जीने का मतलब फिर से बता रही हैं.

आपको पार्क जाने में होती है तकलीफ 87-84 साल की दादियों ने नाप दिए 18 देश