दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में बनाया जा रहा बंकर किससे जंग लड़ने की है तैयारी
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में बनाया जा रहा बंकर किससे जंग लड़ने की है तैयारी
दिल्ली एम्स के बाद अब सफदरजंग अस्पताल में कैंसर मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए बंकर बनाया जा रहा है. जहां मरीजों को रेडिऐशन थेरेपी देने के लिए काफी महंगी हाई एनर्जी लीनियर एक्सीलरेटर मशीन लगाई जाएगी.
बंकर आमतौर पर देश की सीमाओं पर बनते हैं ताकि दुश्मन के छक्के छुड़ाने के लिए बचाव की मजबूत तैयारी की जा सके लेकिन अब ऐसा ही एक बंकर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में बनाया जाएगा और इस बार दुश्मन के रूप में सामने होगा कैंसर. सफदरजंग अस्पताल में कैंसर रोगियों के लिए वर्ल्ड क्लास सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में यहां बंकर बनाकर उसमें हाई एनर्जी लीनियर एक्सेलेरेटर लगाया जाएगा.
4 सितंबर को सफदरजंग अस्पताल की सुप्रिटेंडेंट डॉ. वंदना तलवार ने इस रेडिएशन बंकर के निर्माण का उद्घाटन किया है. उन्होंने कहा कि सफदरजंग अस्पताल को कैंसर के इलाज का सबसे बेहतर अस्पताल बनाने के लिए सभी कोशिशें की जा रही हैं. जल्द ही अस्पताल में अलग ऑन्कोलॉजी ब्लॉक भी बनेगा जहां कैंसर को लेकर सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिल सकेंगी.
ये भी पढ़ें
झारखंड पुलिस भर्ती में 12 मौतों का किससे है कनेक्शन? हैरान डॉक्टर बोले, पहली बार ऐसी घटना, ये चीजें हो सकती हैं वजह
जल्द खुलेगा अलग ऑन्कोलॉजी ब्लॉक
उन्होंने कहा कि सफदरजंग अस्पताल को कैंसर ट्रीटमेंट के लिए देश का बेस्ट अस्पताल बनाने की कोशिशें की जा रही हैं. जल्द ही अस्पताल में ऑन्कोलॉजी का एक अलग ब्लॉक होगा, जहां एक ही छत के नीचे सभी प्रकार के कैंसर के इलाज की सभी सुविधाएं मिल सकेंगी.
सफदरजंग में मरीजों की फ्री होती है रेडियोथेरेपी
सफदरजंग अस्पताल में हर साल कैंसर के करीब 2500 नए मरीजों का इलाज पूरी तरह फ्री रेडियोथेरेपी देकर किया जाता है. अब इस मशीन के लग जाने से रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग को तो मजबूती मिलेगी ही इससे कैंसर के इलाज की क्वालिटी में भी सुधार होगा. इस एडवांस मशीन से इंटेंसिटी मॉड्यूलेटेड रेडिएशन थेरेपी, इमेज गाइडेड रेडिएशन थेरेपी, स्टीरियोटेक्टिक रेडियो सर्जरी और खतरनाक ट्यूमर में टार्गेटेड रेडिएशन ट्रीटमेंट्स देना आसान होगा.
इस हाई एनर्जी लीनियर एक्सीलेरेटर के अलावा सफदरजंग अस्पताल एक लो एनर्जी लीनियर एक्सीलरेटर और एक सीटी सिम्यूलेटर भी लाने की तैयारी चल रही है.
काफी महंगी होती है ये मशीन
बता दें कि सफदरजंग अस्पताल में लगाई जाने वाली ये मशीन काफी महंगी आती है और इसकी कीमत करोड़ों में होती है. अभी तक दिल्ली में यह मशीन ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में हैं, जहां कैंसर रोगियों का इलाज किया जाता है. अब सफदरजंग अस्पताल में इस मशीन के आने से मरीजों को बड़ी सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ें
Bahraich Wolf Attack: सच में भेड़िया देखना है? दिल्ली में यहां जाएं, मिला सकते हैं नजरें
Tags: Aiims delhi, Cervical cancer, Safdarjung HospitalFIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 16:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed