फिर मौन व्रत पर गया लॉरेंस बिश्नोई जानें एजेंसियों के क्यों खड़े हुए कान

लॉरेंस बिश्नोई ने 26 जनवरी से मौन व्रत रख लिया है, जो उसके जन्मदिन (12 फरवरी) के अगले दिन यानी 13 फरवरी को टूटेगा. जेल में बंद लॉरेंस जब-जब मौन व्रत पर गया, तब-तब उसके गैंग ने बड़े अपराधों को अंजाम दिया. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं.

फिर मौन व्रत पर गया लॉरेंस बिश्नोई जानें एजेंसियों के क्यों खड़े हुए कान