Shimla: टला कोझिकोड जैसा हादसा रनवे से आगे निकला प्लेन एयरलाइंस ने कहा
Shimla Airport Incident: शिमला एयरपोर्ट पर उस वक्त बड़ा हादसा होने से टल गया, जब एलाइंस एयर का प्लेन रनवे के टचडाउन प्वाइंट को पार कर गया और स्टड से जाकर टकरा गया. मामले की जांच के लिए प्लेन को ग्राउंड कर दिया गया है.
