जनरल साहब को भी लगानी होगी दौड़ फिट रहोगे तभी होगा प्रमोशन सेना ने बदले नीयम
ARMY COMBINED PHYSICAL TEST: भारतीय सेना ने अपने सैनिकों और अधिकारियों की शारीरिक फिटनेस नीयम को आधुनिक बनाने के लिए एक बड़ा सुधार किया है. 60 साल के अधिकारियों को भी अब अपनी फिटनेस को साबित करना होगा. आर्मी में थ्री स्टार जनरल यानी की लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारियों की रिटायरमेंट की उम्र 60 साल है. यानी आर्मी चीफ के अलावा सभी को दौड़ लगानी होगी.
