50 लाख की फॉर्च्यूनर जीतकर छा गया ‘हेलीकॉप्टर’! बैल की रफ्तार ने किसान लखपति
Bull Races: कर्नाटक के बालू हजारे ने बैलगाड़ी रेस की दुनिया में अपनी मेहनत और बैलों से गहरे लगाव के दम पर करोड़ों की कमाई और शोहरत हासिल की है. उनके बैल ‘हेलीकॉप्टर’ और ‘बैजा’ ने सांगली की प्रतिष्ठित रेस जीतकर 50 लाख की SUV घर ला दी. हजारे के लिए बैल ही उनकी असली पहचान और सबसे बड़ा गर्व हैं.