विल यंग ने छिड़का जख्म पर नमक टेस्ट की तरह वनडे भी जीतने का किया ऐलान भूले नहीं है चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की हार
ind vs nz odi series यंग ने यह साफ किया कि चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत से मिली हार याद है पर बदला लेने जैसी कोई सोच टीम के दिमाग में नहीं है. यंग ने आगे कहा, ‘‘वह पूरी तरह से अलग चुनौती थी औरवह चैंपियंस ट्रॉफी थी और दोनों टीमें भी अलग थीं, इसलिए वह बात अब पीछे छूट चुकी है