ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं तो देख लें देरी से चल रही 35 रेल में आपकी तो शामिल नहीं है!

उत्‍तर भारत में घने कोहरे का असर ट्रेनों पर पड़ रहा है. विजीबिलिटी कम या शून्‍य होने से काफी संख्‍या में ट्रेनें लेट चल रही हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रोजाना लेट होने वाली ट्रेनों की लिस्‍ट सुबह आती थी, पर शुक्रवार को शाम को यानी एडवांस में दी गयी है.

ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं तो देख लें देरी से चल रही 35 रेल में आपकी तो शामिल नहीं है!