निठारी कांड: सुरिंदर कोहली सुप्रीम कोर्ट से क्यों बरी क्या थीं वजहें
Surinder Koli News; Nithari killings: निठारी कांड के आरोपी सुरिंदर कोहली को सुप्रीम कोर्ट ने 19 साल बाद बरी कर दिया. अदालत ने कहा कि जांच में गंभीर खामियां थीं और सबूतों का कोई भरोसेमंद आधार नहीं था. कोर्ट ने माना कि संदेह पर सज़ा नहीं दी जा सकती. अब कोहली पूरी तरह से आजाद हैं और किसी भी केस में आरोपी नहीं बचे हैं. आइए जानते हैं वह कौन सी वजहें थीं जिसक कारण उन्हें रिहाई मिल गई.