हज यात्रा 2024 : शुरू हुआ मुकद्दस सफर अब 7 दिन लगातार चलेगा सिलसिला

Jaipur News: जयपुर एयरपोर्ट से आज हज यात्रा 2024 की शुरुआत हो गई है. आज 433 हज यात्रियों के पहले जत्थे को लेकर बोईंग विमान ने उड़ान भरी. अब आगामी सात दिन तक लगातार रोजना एक फ्लाइट हज जाने वाले यात्रियों को लेकर उड़ान भरेगी. जानें पूरा प्रोग्राम.

हज यात्रा 2024 : शुरू हुआ मुकद्दस सफर अब 7 दिन लगातार चलेगा सिलसिला
जयपुर. आज से हज के मुकद्दस सफर की शुरुआत हो गई है. आज पहले बोईंग विमान में 433 हज यात्री जयपुर से हज यात्रा के लिए रवाना हुए. राजस्थान से जाने वाले हज यात्रियों के लिए जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने मुकम्मल व्यवस्थाएं की है. एयरपोर्ट के टर्मिनल नंबर 1 को पूरी तरह से हाजियों की उड़ान के लिए अलग से तैयार किया गया है. अब 27 मई तक रोजाना जयपुर एयरपोर्ट से हाजी सऊदी अरब के लिए हवाना हो सकेंगे. टर्मिनल 1 पर हाजियों के लिए खासतौर पर नमाज पढ़ने और वजूखाने का इंतजाम किया गया है. एयरपोर्ट पर हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए टर्मिनल वन पर 10 चेक-इन काउंटर बनाए गए हैं. वहीं 10 इमीग्रेशन काउंटर और 8 सीमा शुल्क काउंटर बनाए गए हैं. इसके अलावा टर्मिनल वन पर बुजुर्ग हाजियों के लिए मेडिकल सेंटर स्थापित किया गया है ताकि उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. 21 से 27 मई तक बोईंग विमान भरेंगे उड़ान एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार मंगलवार से हज यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. अब आगामी सात दिन तक लगातार हज यात्रा के लिए उड़ानें संचालित की जाएगी. 21 से 27 मई तक बोईंग विमान यात्रियों को हज यात्रा पर ले जाएगा. 9 डिपार्चर और 9 अराइवल के जरिए यह यात्रा पूरी होगी. एयरपोर्ट पर हज यात्रियों की सभी सुविधाओं को ख्याल रखा जा रहा है. राजस्थान से 3950 यात्री हज पर जाएंगे इस साल राजस्थान से 3950 हज यात्रियों को हज यात्रा पर जाने का मौका मिल रहा है. इनमें से 3650 के करीब हज यात्री जयपुर एयरपोर्ट से रवाना होंगे. आज पहली उड़ान के वक्त प्रदेश की हज कमेटी चेयरमैन अमीन कागजी खुद व्यवस्थाओं में लगे रहे. उन्होंने हज यात्रियों के परिजनों से अपील की है कि वे ज्यादा संख्या में एयरपोर्ट न आएं. इससे व्यवस्थाओं में और यातायात में परेशानी होती है. आज हज पर रवानगी के वक्त हज यात्री काफी जज्बाती नजर आए. उन्हें परिवार वालों ने एयरपोर्ट के बाहर से अलविदा कहा. इनपुट- अरबाज अहमद. Tags: Haj yatra, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 16:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed