कातिल की मां का भी सामने आया कांड किसने बदली ब्लड रिपोर्ट हो गया खुलासा
कातिल की मां का भी सामने आया कांड किसने बदली ब्लड रिपोर्ट हो गया खुलासा
Pune Porsche Accident: अब इस केस में अब एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. ससून अस्पताल में आरोपी के अलावा, तीन और लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए थे. वहीं, गिरफ्तार आरोपी डॉ श्रीहरि हरनोल ने कबूल किया है कि डॉ. अजय तावड़े के दबाव में ब्लड रिपोर्ट बदली थी.
पुणे: देश भर में पुणे पोर्शे कांड की चर्चा है. जैसे-जैसे नए खुलासे हो रहे हैं, पोर्शे कांड की गुत्थी और उलझती जा रही है. आरोपी रईसजादे को बचाने के लिए उसके परिवार ने एड़ी चोटी की जोर लगा दी. कभी डॉक्टरों को मैनेज किया तो कभी किसी और को. अब इस केस में अब एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. ससून अस्पताल में आरोपी के अलावा, तीन और लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए थे. वहीं, गिरफ्तार आरोपी डॉ श्रीहरि हरनोल ने कबूल किया है कि डॉ. अजय तावड़े के दबाव में ब्लड रिपोर्ट बदली थी.
सूत्रों ने बताया कि 19 मई को ससून अस्पताल में नाबालिग आरोपी समेत कुल 4 लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए थे. इन चार लोगों में से एक ब्लड सैंपल नाबालिग आरोपी की मां शिवानी अग्रवाल का था. आरोपी डॉक्टर श्रीहरि हरनोल ने ही इन चारों के ब्लड सैंपल लिए थे. क्राइम ब्रांच के मुताबिक, डॉ हरनोल ने पहले नाबालिग आरोपी का ब्लड सैंपल लिया था. उसके बाद शिवानी अग्रवाल और दो अन्य लोगों ने उनका भी ब्लड सैंपल लेने का दबाव बनाया था. इसके बाद डॉ. हरनोल ने उस कमरे में ले जाकर शिवानी अग्रवाल और दो अन्य लोगों का ब्लड सैंपल लिया, जहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं थे.
किसने बदलवाए सैंपल, पुणे पोर्शे कांड में विधायक का क्या हाथ? 45 मिस्ड कॉल से गहराया रहस्य
डॉ. ने किया बड़ा खुलासा
श्रीहरि हरनोल ने पुलिस की पूछताछ में कबूल किया है कि उसने डॉ. अजय तावड़े के दबाव में आकर आरोपी की ब्लड रिपोर्ट बदली थी. हरनोल ने कहा, ‘डॉक्टर तावड़े और विशाल अग्रवाल के बीच हुई बातचीत के बाद अजय तावड़े ने मेरे ऊपर रिपोर्ट बदलने के लिए दबाव बनाया. हालांकि मैं ऐसा नहीं करना चाहता था.’ बता दें कि पुणे पुलिस ने इस पोर्शे कांड में डॉ. तावड़े, श्रीहरि हरनोल और अस्पताल के एक स्टाफ को गिरफ्तार किया है.
आरोपी की मां पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
वहीं, अब नाबालिग आरोपी के पिता-दादा के बाद अब मां पुलिस की रडार पर है. पुणे क्राइम ब्रांच नाबालिग आरोपी की मां शिवानी अग्रवाल की तलाश में जुटी हुई है. अब शिवानी अग्रवाल की भी गिरफ्तारी तय है. गौरतलब है कि 19 मई को तड़के आरोपी ने शराब के नशे में अपनी पोर्शे कार से एक मोटर साइकिल को रौंद दिया था. उस मोटर साइकिल पर दो इंजीनियर सवार थे. एक्सीडेंट में दोनों की मौत हो गई थी. इसके बाद आरोपी को जुवेनाइल जस्टिस कोर्ट ने निबंध लिखने की शर्त पर जमानत दे दी.
आरोपी का पिता-दादा पहले ही अरेस्ट
मगर जैसे ही मामले ने तूल पकड़ा, जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड की आलोचना होने लगी. इसके बाद आरोपी को दोबारा सुधार गृह में भेज दिया गया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी नाबालिग के पिता विशाल अग्रवाल और उसके दादा को भी गिरफ्तार किया है. अब इस मामले में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सदस्य एल एन दानावड़े भी सवालों के घेर में आ गए हैं. इन्होंने ही नाबालिग को निबंध लिखने पर जमानत दी थी. जमानत वाले आदेश पर सिर्फ उनके ही हस्ताक्षर थे. यही वजह है कि वह पुलिस की रडार पर आ गए हैं.
Tags: Maharashtra News, Pune news, Pune policeFIRST PUBLISHED : May 30, 2024, 11:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed