एयरपोर्पट पर कुछ ऐसा बोला कि हड़कंम मच गया! फ्लाइट तो छूटी ही पुलिस ने
Kerala: नेदुम्बस्सेरी हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान यात्री नितिन ने बैग में बम होने की झूठी धमकी दी, जिससे हड़कंप मच गया। जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर पुलिस को सौंप दिया गया. विमानन नियमों के तहत कार्रवाई जारी है.
