LIVE: साक्षी महाराज फिर से बनेंगे उन्‍नाव के महाराज या सपा-बसपा करेगी खेला

Unnao Chunav Result 2024 LIVE: उन्‍नाव लोकसभा सीट बीजेपी के फायर ब्रांड नेता साक्षी महाराज का गढ़ बन गया है. यहां से वह लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं. इस बार यहां का चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्‍प है.

LIVE: साक्षी महाराज फिर से बनेंगे उन्‍नाव के महाराज या सपा-बसपा करेगी खेला
उन्‍नाव. उत्‍तर प्रदेश की हाई-प्रोफाइल सीटों से एक उन्‍नाव पर बीजेपी के फायर ब्रांड नेता साक्षी महाराज लगातार अपना दबदबा बनाकर रखे हुए हैं. इंडिया ब्‍लॉक के गठन होने के बाद इस सीट पर मुकाबला दिलचस्‍प हो गया है. बीजेपी के अलावा सपा और बसपा ने भी यहां से अपने-अपने उम्‍मीदवार उतारे हैं. बसपा इंडिया खेमे से अलग होकर चुनाव लड़ रही है, ऐसे में उन्‍नाव लोकसभा सीट पर भाजपा, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच मुकाबला है. त्रिकोणीय मुकाबले में किसके हाथ जीत की बाजी लगती है यह तो वक्‍त ही बताएगा, लेकिन उत्‍तर प्रदेश के साथ ही देशभर की निगाहें भी इस सीट पर टिकी हैं. उन्‍नाव लोकसभा सीट पर चौथे चरण के तहत 13 मई को वोटिंग हुई थी. गंगा और सई नदी के बीच पड़ने वाले उन्नाव संसदीय क्षेत्र की पहचान कलम और तलवार के धनी जनपद के रूप में होती है. पंडित सूर्यकांत त्रिपाठी निराला और शहीदे आजम चंद्रशेखर, हसरत मोहानी जैसे आजादी के दीवानों ने उन्नाव को अलग पहचान दिलाई. साल 2014 में सांसद साक्षी महराज ने कांग्रेस से सीट छीनकर भाजपा के पाले में की थी. इसके बाद वे 2019 में दोबारा सांसद बने. साल 2019 का लोकसभा चुनाव साल 2019 उन्नाव लोकसभा सीट पर 9 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के सांसद स्वामी साक्षी महाराज और समाजवादी पार्टी के अरुण शंकर शुक्ला और कांग्रेस की अन्नू टंडन के बीच था. बीजेपी के साक्षी महाराज ने इस चुनाव में भी बाहरी बहुमत से जीत दर्ज की थी. उन्हें 7,03,507 वोट मिले, जबकि सपा प्रत्‍याशी को 3,02,551 वोट मिले और कांग्रेस की अन्नू टंडन को 1,85,634 वोट मिले थे. साल 2014 की तस्‍वीर वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्नाव संसदीय सीट पर 55.52 फीसदी मतदान आ था. बीजेपी उम्मीदवार साक्षी महाराज ने सपा के अरुण शुक्ला को करीब 3 लाख मतों से मात देकर जीत हासिल की थी. साक्षी महाराज को 5,18,834 वोट और अरुण शुक्ला को 2,08,661 वोट मिले थे, जबकि चौथे स्थान पर रहने वाले बसपा के बृजेश पाठक को 2,00,176 वोट मिले थे. Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Unnao NewsFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 03:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed